Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध दसवें दिन में प्रवेश कर गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. यदि आप भी इस युद्ध से जुड़े वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं तो इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. दरअसल, आतंकी संगठन हमास के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. मामला मंगलुरु का है जहां 58 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मंगलुरु शहर पुलिस की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है. पुलिस की ओर से जो बताया गया है उसके अनुसार, यहां जोकट्टे में रहने वाले जाकिर ने हमास को देशभक्त बताते हुए लोगों से उसके लिए प्रार्थना करने की अपील की थी. इस वीडियो को पहले एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर साझा किया गया था, जिसके बाद यह वायरल हो गया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार शेयर किया जाने लगा.
मंगलुरु शहर पुलिस ने कहा कि आरोपी एक कब्रिस्तान में काम करता है और विश्व कब्रिस्तान संघ का सदस्य है. मंगलुरु उत्तर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया और जाकिर को रविवार को गिरफ्तार किया गया. विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए जाकिर को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी. शहर की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए) (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत आरोप लगाए हैं.
आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सूत्रों ने बताया कि उसके खिलाफ शहर में कम से कम सात अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास ने पिछले सप्ताह दक्षिणी इजराइल में हमला कर दिया था, जिसके जवाब में इजराइल ने भी हमास के अहम बुनियादी ढांचों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए. दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में इजराइल और गाजा पट्टी में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है.
इधर, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने हमास से सभी बंधकों को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करने की अपील की और इजराइल से गाजा पट्टी में नागरिकों तक त्वरित और निर्बाध मानवीय मदद पहुंचाने की अनुमति देने का आग्रह किया. हमास शासित गाजा पट्टी में लगभग 23 लाख लोग रहते हैं, जहां पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है. फिलिस्तीन के चरमपंथी आतंकी हमास के साथ जारी युद्ध के चलते इजराइल ने गाजा पट्टी में भोजन, पानी और ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी है. इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को कहा कि क्षेत्र की ‘‘पूर्ण रूप से घेराबंदी’’ की जाएगी.
गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा में 455 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं और 856 लोग घायल हुए हैं.
भाषा इनपुट के साथ