Haryana Flood Update: हरियाणा में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न हालातों की समीक्षा के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अंबाला जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. सामने आयी जानकारी के मुताबिक इस खास बैठक में गृहमंत्री अनिल विज, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, स्थानीय विधायक असीम गोयल समेत कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे.
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, हरियाणा में इस समय भीषण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए राज्य के सीएम खट्टर ने पूरे इलाके का हवाई निरिक्षण किया. बता दें बारिश की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल जैसे कई जिले हुए हैं. प्रभवित जगहों पर कई लोगों की जान भी चली गयी है.
प्रदेश में लगातर बारिश की वजह से उत्पन्न बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए सीएम खट्टर ने पूरे इलाके का हवाई निरिक्षण किया. निरिक्षण के बाद उन्होंने बताया कि, अंबाला बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है. 40 गांवों में भारी बाढ़ आई है. हम सभी काम कर रहे हैं, जहां भी हमें मदद की जरूरत है, हमने एनडीआरएफ और सेना को उन जगहों पर बुलाया है. हम सब कुछ कर रहे हैं जो हम कर सकते हैं.
#WATCH | "Ambala is the worst affected district by flood…40 villages are flooded heavily…we're doing all the works, wherever we needed help, we have called NDRF and Army to those places …we're doing everything we can": Haryana CM ML Khattar after conducting aerial survey https://t.co/A1wvQAJfk7 pic.twitter.com/HVzAbmLNyN
— ANI (@ANI) July 12, 2023
हरियाणा में बीते कुछ दिनों में लगातार जमकर बारिश हुई है. बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान अंबाला जिले को पहुंचा है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक करीबन 40 गांव पानी में पूरी तरह से डूब गए हैं. बाढ़ से प्रभावित जगहों पर मदद पहुंचाने का काम लगातार जारी रखा गया हैं. हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ और सेना के जवानों की मदद लगातार ली जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 10 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, कई लोग लापता हो गए हैं. लापता लोगों की तालाश जारी है.