PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, Indian Air Force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा

भारतीय वायु सेना के ALH ध्रुव हेलिकॉप्टरों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल में पुष्पवर्षा की. देखें मनमोहक तस्वीरें...

By Aditya kumar | August 13, 2023 1:08 PM
undefined
Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 9

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर भारतीय वायुसेना के विमानों में दिल्ली में रिहर्सल किया. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में भारतीय वायु सेना के एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों को स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल के दौरान पंखुड़ियां बरसाते हुए दिखाया गया है। बता दें कि लाल किले पर रिहर्सल के दौरान भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना के जवान भी मार्च करते नजर आए.

Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 10

भारत इस साल अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात प्रसारण के दौरान ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की.

Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 11

इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और बहादुरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. पीएम मोदी ने बताया था, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन विभूतियों की याद में देशभर की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जाएंगे.” देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की जाएगी.”

Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 12

इसके अलावा, पीएम मोदी ने शुक्रवार को भारत के लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में भाग लेने का आग्रह किया. इसके तहत देशभर में रविवार से तिरंगा यात्रा की शुरुआत होगी. जिसकी कई तस्वीरें सामने आ भी रही है.

Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 13

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) में तिरंगे की तस्वीर लगाने का आग्रह किया. मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी में भी राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर लगाई है.

Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 14

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आह्वान किया था.

Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 15

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना के साथ आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की डीपी को बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा.”

Photos: स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल, indian air force के हेलिकॉप्टरों ने की पुष्पवर्षा 16

प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करें.

Exit mobile version