Alka Lamba: कौन हैं अलका लांबा? कैसा रहा है राजनीतिक जीवन?

Alka Lamba: आइए जानते हैं कैसा रहा है अलका लांबा का राजनीतिक जीवन

By Ayush Raj Dwivedi | January 4, 2025 7:04 AM

Alka Lamba: अलका लांबा ने दिल्ली में कई पार्टियों से चुनाव लड़ा है. साल 2015 में अलका लांबा आम आदमी पार्टी से चाँदनी चौक से चुनाव लड़ी थी और विधायक बनी थी. इसके बाद वो पार्टी से अलग हो गईं और साल 2020 में वो कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से चुनाव में उतरी. 2020 के चुनाव में अलका लांबा को तगड़ा झटका तब लगा जब वो तीसरे नंबर पर चली गईं. अलका लांबा की पहचान प्रदेश कांग्रेस की तेज नेताओं में गिनती होती है.

छात्र राजनीति से की थी शुरुआत

अलका लांबा का जन्म साल 1975 को हुआ और अपने छात्र राजनीति की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई. वह छात्र जीवन से ही एनएसयूआई से जुड़ी रहीं. अलका लांबा साल 1995 से में दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष भी रही. इसके अलावा वो एनएसयूआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रही हैं और वर्तमान में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं

पूर्व सीएम के खिलाफ लड़ चुकी हैं चुनाव

अलका लांबा ने अपने राजनीतिक जीवन में छात्र नेता के तौर पर शुरुआत की. अलका लांबा ने साल 2003 में मोतीनगर सीट से बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के खिलाफ चुनावी मैदान में थी. लेकिन वो चुनाव हार गईं. बता दें कि अलका लांबा गो इंडिया फाउंडेशन नामक एक संस्था भी चलाती हैं.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: AAP को दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा झटका, महरौली के विधायक ने लौटाया टिकट

Next Article

Exit mobile version