Loading election data...

लोकसभा चुनाव के पहले अलका लांबा को बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस ने राज्यों को पांच क्लस्टर में बांटा

पार्टी ने दिल्ली की तेजतर्रार नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि, छात्र विंग NSUI के नए अध्यक्ष के रूप में वरुण चौधरी की घोषणा की है. आपको बता दें कि पहले से ही ऐसे कयास लग रहे थे कि अलका लांबा को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

By Aditya kumar | January 6, 2024 9:05 AM
an image

Congress Screening Committee : साल 2024 की शुरुआत के साथ ही देश में लोकसभा चुनाव के लिए सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी भी अपनी तैयारियों में जुट चुका है. इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी महिला विंग और छात्र विंग के लिए नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. साथ ही पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी में क्लस्टर आधारित स्क्रीनिंग कमेटी भी बनाई हैं. पार्टी ने दिल्ली की तेजतर्रार नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि, छात्र विंग NSUI के नए अध्यक्ष के रूप में वरुण चौधरी की घोषणा की है. आपको बता दें कि पहले से ही ऐसे कयास लग रहे थे कि अलका लांबा को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

पांच स्क्रीनिंग कमेटी का गठन

बात अगर अलका लांबा के राजनीतिक करियर की बात करें तो ये साल 1994 में शुरू हुआ था. उन्हें कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI में संयोजक का पद मिला था. इसके बाद उन्होंने NSUI पद की भूमिका भी निभाई. अलका लांबा ने महिला कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी का पद भी संभाला है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के वास्ते शुक्रवार को पांच स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं. पार्टी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पांच समूहों में विभाजित किया है. पार्टी के एक बयान के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है.

Also Read: बिहार में I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग पर आरजेडी और कांग्रेस में होगी बात, जदयू ने इतने सीटों की मांग

क्लस्टर-1

राज्य : तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी

अध्यक्ष : हरीश चौधरी

सदस्य : विश्वजीत कादम, जिग्नेश मेवानी

क्लस्टर-2

राज्य : आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

अध्यक्ष : मधुसूदन मिस्त्री

सदस्य : सूरज हेगड़े, शफी परम्बिल

क्लस्टर-3

राज्य : गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली

अध्यक्ष : रजनी पाटिल

सदस्य : कृष्णा अल्लवरु, परगट सिंह

क्लस्टर- 4

राज्य : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख

अध्यक्ष : भक्त चरण दास

सदस्य : नीरज दांगी, यशोमती ठाकुर

क्लस्टर-5

राज्य : बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम

अध्यक्ष : राणा के.पी. सिंह

सदस्य : जयवर्धन सिंह, इवान डी’सूजा

Exit mobile version