13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NirbhayaCase : निर्भया को 7 साल, दो महीने और 23 दिन बाद मिलेगा इंसाफ, दोषियों के बचने के सारे रास्‍ते बंद

NirbhayaCase : 16 दिसंबर 2012 में दिल्‍ली में निर्भया गैंगरेप और हत्‍या मामले में दोषियों को पूरे 7 साल, दो महीने और 23 दिन के बाद 20 मार्च को फांसी दे दी जाएगी. हालांकि चारों दोषियों ने आखिरी वक्‍त तक फांसी टालने की कोशिश करते रहे.

नयी दिल्ली : 16 दिसंबर 2012 में दिल्‍ली में निर्भया गैंगरेप और हत्‍या मामले में दोषियों को पूरे 7 साल, दो महीने और 23 दिन के बाद 20 मार्च को फांसी दे दी जाएगी. हालांकि चारों दोषियों ने आखिरी वक्‍त तक फांसी टालने की कोशिश करते रहे.

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया मामले के चार में से तीन दोषियों की मौत की सजा पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी. जिसके बाद उनके पास अब बचाव के लिए कोई रास्‍ता नहीं बचा.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेन्द्र राणा ने अक्षय कुमार, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की मृत्युदंड पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी. याचिका में कहा गया है इनमें से एक की दूसरी दया याचिका अब भी लंबित है. अदालत को सरकारी अभियोजक ने बताया कि दोषी अक्षय कुमार सिंह और पवन गुप्ता की दूसरी दया याचिका पर सुनवाई किए बिना उसे इस आधार पर खारिज कर दिया गया कि पहली दया याचिका पर सुनवाई की गई थी और यह अब सुनवाई के योग्य नहीं है.

उन्होंने अदालत को बताया कि दोषियों के वकील ए पी सिंह झूठी सूचना दे रहे हैं कि पवन गुप्ता की दूसरी दया याचिका लंबित है और उन्होंने कहा कि सभी दोषियों ने अपने कानूनी उपायों का इस्तेमाल कर लिया है. सिंह ने यह भी कहा कि अक्षय की पत्नी ने बिहार की एक अदालत में तलाक की अर्जी दायर की है जो अभी लंबित है. इस पर विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि कोई अन्य याचिका मौजूदा मामले के कानूनी उपाय के दायरे में नहीं आती है.

गौरतलब है कि पांच मार्च को एक निचली अदालत ने मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी देने के लिए नया मृत्यु वारंट जारी किया था. चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें