13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, विपक्ष से सहयोग मांगेगी सरकार, चुनाव से पहले आखिरी बजट पर सबकी निगाह

बजट सत्र शुरु होने से पहले सरकार ने आज यानी सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सर्वदलीय बैठक में सरकार संसद को सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग मांगेगी. वहीं, बैठक के दौरान विपक्षी दल अपनी चिंताओं को और सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को सामने रख सकती है.

बजट सत्र शुरु होने से पहले सरकार ने आज यानी सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक सदन में होगी. संसद भवन परिसर में बैठक आयोजित होगी.  संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह रस्मी बैठक बुलाई है जो संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में होनी है. बता दें, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी.

सरकार विपक्ष से मांगेगी सहयोग: उम्मीद की जा रही है कि आज की सर्वदलीय बैठक में सरकार संसद को सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग मांगेगी. वहीं, बैठक के दौरान विपक्षी दल अपनी चिंताओं को और सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को सामने रख सकती है. इसके अलावा एनडीए के नेता भी सर्वलदीय बैठक से इतर एक बैठक करेंगे.

दो भागों में होगा बजट सत्र: जानकारी के मुताबिक इस बार बजट सत्र दो भागों में होगा. सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

Also Read: भारत जोड़ो यात्रा का आज समापन, 20 से ज्यादा पार्टियों को शामिल होने का निमंत्रण, कई दलों ने जताई असमर्थता

1 फरवरी को पेश होगा बजट: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. केंद्रीय बजट 2023-24 वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट हो सकता है. संसद सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें