मुंबई से एलायंस एयर का एक विमान बिना इंजन कवर के उड़ा, 70 लोग थे सवार

विमान के सुरक्षित लैंड करने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है. यह जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी ने दी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 5:21 PM

आज मुंबई से एलायंस एयर का एक विमान जिसपर 70 लोग सवार थे इंजन कवर के बिना उड़ान भरा और उसी तरह गुजरात के भुज पहुंचा. बाद में जब जांच की गयी तो इंजन का ढक्कन हवाई अड्डे पर मिला.

डीजीसीए कर रहा मामले की जांच

विमान के सुरक्षित लैंड करने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है. यह जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी ने दी है. एटीआर विमान गुजरात के भुज में सुरक्षित उतरा. यह घटना बुधवार सुबह हुई और मुंबई के विमान यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लायी. बाद में डीजीसीए ने इस घटना की जांच शुरू की.

रनवे पर मिला इंजन का ढक्कन

अधिकारी ने बताया कि मुंबई एटीसी ने हवाई अड्डे प्रशासन को सूचित किया कि उड़ान 91-625 (मुंबई-भुज) संचालित करने वाले एलयांस एयर एटीआर विमान ने बायीं इंजन पर बिना किसी ढक्कन के उड़ान भरी. उन्होंने कहा कि बाद में इंजीनियर्स की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रनवे पर इंजन का ढक्कन मिला.

यात्रियों पर था खतरा

अधिकारियों ने बताया कि खुले इंजन के साथ विमान के उड़ने से परेशानियां हो सकती थीं. विमान पर कई यात्री सवार थे जिनकी जान पर खतरा हो सकता था. उन्होंने कहा कि महानिदेशालय की प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Hijab Row: अब हाईकोर्ट की बड़ी बेंच करेगी मामले की सुनवाई,15 दिनों तक स्कूल-कॉलेजों में रहेगी पाबंदियां..

Next Article

Exit mobile version