15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल और स्कूल के साथ हम राम मंदिर भी बनवाएंगे, बोले राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान राम पत्थर की मूर्ति नहीं, बल्कि हमारे देश की पहचान हैं. हम अस्पताल, स्कूल और उद्योग स्थापित करेंगे. हम मंदिर भी बनाएंगे.

अस्पताल, स्कूल और उद्योग स्थापित के साथ-साथ हम मंदिर भी बनाएंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक सम्मेलन में यह बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जो भगवान राम को नहीं समझ पाते, वे राम मंदिर की जगह अस्पताल या स्कूल बनाने का सुझाव देते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान राम पत्थर की मूर्ति नहीं, बल्कि हमारे देश की पहचान हैं. हम अस्पताल, स्कूल और उद्योग स्थापित करेंगे. हम मंदिर भी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र के प्रयासों से आज पूर्वोत्तर क्षेत्र दिल्ली और लोगों के ‘‘दिल’’ के करीब आ गया है.

Also Read: राहुल गांधी पर राजनाथ सिंह ने क्या कह दिया कि अधीर रंजन ने पत्र लिखकर बयान हटाने की कर दी मांग
लोगों को सम्मानित करने का सिलसिला 2014 से शुरू

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में असाधारण क्षमता वाले इन लोगों को सम्मानित करने का सिलसिला 2014 से ही शुरू हो गया था. मोदी जी के नेतृत्व में प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार, खास से आम लोगों को सम्मानित करने का जरिया बना. उन्होंने कहा कि हमें भी उदीयमान नये भारत को, अपने सम्मिलित प्रयासों से अभी बहुत ऊंचाई तक ले जाना है. नये भारत का यह संकल्प है, कि देश का हर एक नागरिक अपने समस्त अधिकार और कर्तव्य के साथ राष्ट्र निर्माण में संलग्न हो.

एक सशक्त और समर्थ भारत का सपना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी मानते थे, कि हमारा समग्र राष्ट्रीय विकास उस दिन संभव हो सकेगा, जब पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक व्यवस्था की, और व्यवस्था तक उस व्यक्ति की पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी, हम भी उसी राह पर चलते हुए, अपनी समस्त नीतियां, अपनी समस्त योजनाएं बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक सशक्त और समर्थ भारत का सपना तभी पूरा हो सकेगा, जब 140 करोड़ देशवासी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ, अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मन वचन और कर्म से राष्ट्र को आगे ले जाने के लिए संकल्पित होंगे. ऐसे में देशवासियों को अधिक से अधिक सक्षम और समर्थ बनाना हमारा कर्तव्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें