Amanatullah Khan Case: AAP विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर ACB टीम को रोकने के आरोप में 4 गिरफ्तार

Amanatullah Khan Case: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर एसीबी के छापेमारी टीम को अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बाधा डालने के आरोप में रविवार को 4 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

By Samir Kumar | September 18, 2022 4:07 PM
an image

Amanatullah Khan Case: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के छापेमारी टीम को अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बाधा डालने के आरोप में रविवार को 4 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने 16 सितंबर को जामिया नगर में AAP विधायक के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ मारपीट की.

मारपीट का वीडियो आया था सामने

इससे पहले अमानतुल्लाह खान के मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में आप विधायक के समर्थक जामिया नगर में उनके आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. वीडियो 16 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक अधिकारी के साथ विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थक धक्का-मुक्की कर रहे हैं. बता दें कि एसीबी को विशेष सीबीआई कोर्ट ने आप विधायक अमानतुल्ला खान की चार दिन की रिमांड दी है.


अमानतुल्ला खान के सहयोगी को किया जा चुका है गिरफ्तार

वहीं, दिल्ली पुलिस ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की छापेमारी में 12 लाख रुपये की नकदी और हथियार बरामद होने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के करीबी सहयोगी हामिद अली को शनिवार को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में चार परिसरों पर छापेमारी की थी और इसके अध्यक्ष खान को गिरफ्तार कर लिया था. एसीबी ने जिन जगहों पर छापेमारी की थी उनमें अली की संपत्ति भी शामिल थी. अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने अली के परिसर से बिना लाइसेंस वाला एक हथियार, 12 लाख रुपये की नकदी और कुछ कारतूस बरामद किए.

Also Read: Arvind Kejriwal ने बताया IIT-JEE में क्या थी उनकी रैंक, देशवासियों को दिया अमीर बनने का ‘फॉर्मूला’

Exit mobile version