18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह घर पर मारा था छापा

ED Raid: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि ईडी की टीम उनके घर पर छापेमारी के लिए पहुंची है.

ED Raid: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को ED की टीम ने हिरासत में ले लिया है. ईडी की टीम सुबह से उनके घर पर छापेमारी कर रही थी. हालांकि, अमानतुल्लाह खान ने उस समय ईडी टीम को घर में प्रवेश करने से रोका, क्योंकि उनके साथ स्थानीय पुलिस की टीम मौजूद नहीं थी. इस स्थिति को देखते हुए, स्थानीय पुलिस को बुलाया गया है. ईडी की टीम वक्फ बोर्ड मामले की जांच के सिलसिले में अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची थी.

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का भी बयान सामने आया है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ही ईडी की जांच में शामिल हो चुके हैं और आगे की जांच के लिए समय मांगा था. उनकी सास कैंसर से पीड़ित हैं और उनका ऑपरेशन हुआ है, फिर भी ईडी की टीम सुबह-सुबह उनके घर पर छापा मारने पहुंच गई. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी लगातार जारी है.”

अमानतुल्लाह ने कहा- आखिर ये तानाशाही तब तक

आम विधायक ने सोशल मीडिया साइट एक्स X पर एक वीडियो जारी करते हुए कहते हैं कि, “अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा. ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें