इंडिया गेट (IndiaGate) पर बने अमर जवान ज्योति की मशाल (लौ) अब हमेशा के लिए बंद होने जा रही है. जी हां…आपने सही सुना. दरअसल, 21 जनवरी यानी शुक्रवार को एक समारोह में अमर जवान ज्योति जवान की मशाल को नेशनल वार मेमोरियल की लौ में मिलाने का काम किया जाएगा.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का शुक्रवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. आपको बता दें कि अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जोकि 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हो गये थे. इस युद्ध की बात करें तो इसमें भारत की जीत हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था.
1971 में भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को अमर जवान ज्योति का उद्घाटन किया था. अमर जवान ज्योति की मशाल (लौ) के संबंध में सेना के अधिकारियों ने बताया कि अमर जवान ज्योति का शुक्रवार दोपहर को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. ये इंडिया गेट के दूसरी तरफ केवल 400 मीटर की दूरी पर स्थित है.
यहां चर्चा कर दें कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2019 को उद्घाटन किया था, जहां 25,942 सैनिकों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे गए हैं.
#IndiaGate सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. Amandeep Singh ने ट्वीट किया कि अंत… 50 साल बाद, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट पर बुझाई जाएगी…ज्वाला को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तक ले जाया जाएगा और वहां अनन्त ज्वाला के साथ विलीन किया जाएगा.
THE END…After 50 years , The Eternal Flame , Amar Jawan Jyoti At India Gate Will be Extinguished Tomorrow.
Flame Will be Carried to the National War Memorial and Merged With the Eternal Flame there.#Indiagate pic.twitter.com/hqq3C80nyJ
— Amandeep Singh ਅਮਨਦੀਪ ਮਿਂਘ (@singhaman1904) January 20, 2022
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट किया कि इस सरकार के मन में लोकतांत्रिक परंपरा और स्थापित परंपरा का कोई सम्मान नहीं है, चाहे वह संसद में हो या उसके बाहर…अमर जवान ज्योति की पचास साल बाद जो पवित्रता प्राप्त हुई है, उसे हल्के में लिया जा रहा है.
This government has no respect for democratic tradition & established convention, whether in parliament or out of it. The sanctity acquired after fifty years of the Amar Jawan Jyoti is being lightly snuffed out:https://t.co/d918XjfntF So everything must be reinvented post-2014?!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 21, 2022
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा.
बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा।
कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं…
हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएँगे!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2022
Posted By : Amitabh Kumar