पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा संग दोस्ती पर कैप्टन ने फोड़ा फोटो बम, सुषमा-सोनिया 14 हस्तियों की तस्वीर किया पोस्ट

फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी सवाल खड़े किए हैं कि क्या तस्वीर में मौजूद हर व्यक्ति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध हैं?

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 7:46 AM
an image

नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बागी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तानी पत्रकार आरूसा आलम के साथ दोस्ती को लेकर फोटो बम फोड़ा है. पाकिस्तान की महिला पत्रकार के साथ दोस्ती को लेकर लगातार विरोधियों के निशाने पर रहने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फेसबुक पर 14 फोटो पोस्ट किया है. इसमें सुषमा स्वराज, सोनिया गांधी, शत्रुघ्न सिन्हा, मुलायम सिंह, अमर सिंह समेत कई नेता-अभिनेताओं के फोटो शामिल हैं.

फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी सवाल खड़े किए हैं कि क्या तस्वीर में मौजूद हर व्यक्ति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध हैं? उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच वीजा की पाबंदी नहीं होती, तो वह पत्रकार आरूसा को दोबारा भारत आने के लिए आमंत्रण देते.

बता दें कि पाकिस्तानी महिला पत्रकार आरूसा आलम के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्ती को लेकर पंजाब कांग्रेस के नेता लगातार उन पर हमला कर रहे हैं. पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पिछले सप्ताह अपने एक बयान में कहा था कि राज्य सरकार आईएसआई से आरूसा के रिश्तों को लेकर जांच करेगी.

कैप्टन की फेसबुक पोस्ट में कई हस्तियों की तस्वीर

डिप्टी सीएम रंधावा के इस बयान के बाद सोमवार को कैप्टर अमरिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर सोमवार को कैप्टन अमरिंदर ने अपने फेसबुक पेज पर आरूसा आलम की 14 तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्हें सोनिया गांधी, सुषमा स्वराज, मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह, अश्विनी कुमार, यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, महेश भट्ट, श्याम सरन और पूर्व सेना अधिकारी जगजीत सिंह अरोड़ा सहित अन्य के साथ देखा जा सकता है.

फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोचकों पर किया हमला

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैं विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के साथ आरूसा आलम की कई फोटो शेयर कर रहा हूं. मुझे लगता है कि वह सारे भी आईएसआई के कॉटैक्ट्स ( एजेंट) हैं. ऐसा कहने वालों को बोलने से पहले सोचना चाहिए. दुर्भाग्य से भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, नहीं तो मैं उन्हें फिर से आमंत्रित करता. संयोग से मैं मार्च में 80 होने जा रहा हूं और अगले साल आरूसी आलम 69 होने जा रही हैं.’

सबसे पहले सोनिया गांधी की फोटो पोस्ट

इसके पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी की भी तस्वीर पोस्ट की थी. कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने अरूसा आलम के साथ सोनिया गांधी की एक तस्वीर साझा की थी. इसमें कैप्शन के साथ पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी को टैग किया है. साथ ही लिखा, “बस ऐसे ही.”

कैप्टन पर लगातार हमले कर रहे रंधावा

बता दें कि पिछले कई दिनों सुखजिंदर सिंह रंधावा कैप्टन पर काफी हमलावर नजर आए थे. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और अरूसा आलम की दोस्ती को आईएसआई का लिंक तक करार दिया. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जब पंजाब के सीएम थे, तो तब उनको कभी पंजाब में कोई खतरा नहीं दिखा.

Exit mobile version