Loading election data...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने पद से दिया त्यागपत्र, नहीं बताया कोई कारण

Advisor to PM Narendra Modi, Amarjeet Sinha, Resignation : नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार व बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को त्यागपत्र दे दिया. अपने त्यागपत्र को लेकर ना तो उन्होंने कोई आधिकारिक बयान दिया है और ना ही कोई कारण स्पष्ट बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2021 5:03 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार व बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को त्यागपत्र दे दिया. अपने त्यागपत्र को लेकर ना तो उन्होंने कोई आधिकारिक बयान दिया है और ना ही कोई कारण स्पष्ट बताया है.

मालूम हो कि अमरजीत सिन्हा प्रधानमंत्री कार्यालय के दूसरे बड़े अधिकारी हैं, जिन्होंने साल 2021 में त्यागपत्र दिया है. इससे पहले मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

अमरजीत सिन्हा 1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में उन्होंने साल 2020 के फरवरी माह में पदभार संभाला था. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अमरजीत सिन्हा के त्यागपत्र दिये जाने की पुष्टि की है.

अमरजीत सिन्हा को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया था. सरकार में, खासतौर पर सामाजिक क्षेत्र में करीब 33 वर्षों से अधिक कार्य करने का उनका अनुभव रहा है.

सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को डिजाइन करने में भी उन्होंने प्रमुख भूमिका निभायी थी. गरीबी उन्मूलन के लिए ग्रामीण विकास क्षेत्र में कई नीतियों के निर्माण और प्रभावी कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं.

अमरजीत सिन्हा के प्रमुख कार्यक्रमों और योजनाओं में मनरेगा, पीएमएवाई (ग्रामीण), पीएमजीएसवाई, रूर्बन मिशन, डीएवाई-एनआरएलएम, डीडीयूजीकेवाई आदि शामिल हैं. वह करीब डेढ़ दशकों तक मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण कार्य से भी जुड़े रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version