16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amarnath Cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें Video और Photo

Amarnath Cloudburst Updates: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम-से-कम 16 लोगों की मौत हो गयी. अचानक हुई बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गये.

Amarnath Cloudburst Updates: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से आयी आकस्मिक बाढ़ की वजह से 16 लोगों की मौत हो गयी है. सेना के एक आधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गयी है. अधिकारी ने बताया है कि राहत बचाव का कार्य जारी है. फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है.

आपको बता दें कि भारतीय सेना का निचले अमरनाथ गुफा स्थल पर बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान जारी है. ITBP की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार शुक्रवार शाम अचानक आयी बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश तीर्थयात्रियों को पंजतरणी में स्थानांतरित किया गया है. ITBP ने मार्ग खोलने और सुरक्षा दलों को निचली पवित्र गुफा से पंजतरणी तक विस्तारित किया है. करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.

Undefined
Amarnath cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें video और photo 8
16 लोगों के मौत की खबर

अतुल करवाल ( DG, NDRF) ने बताया है कि 16 लोगों के मौत की खबर है और 40 के आसपास लोग लापता हैं. तड़के साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया वापस सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

Undefined
Amarnath cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें video और photo 9
25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गये

जम्मू कश्मीर मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने घटना के बाद जानकारी दी कि यह पवित्र गुफा के ऊपर बहुत ही सीमित बादल था. इस साल पहले ऐसी बारिश हुई थी. लेकिन आकस्मिक बाढ़ नहीं देखी गयी थी. अधिकारियों के अनुसार गुफा के बाहर आधार शिविर में अचानक पानी आने से 25 टेंट और तीन सामुदायिक रसोईघर नष्ट हो गये ,जहां तीर्थयात्रियों को भोजन दिया जाता है. घायलों की सहायता के लिए सोनमार्ग एवं अन्य स्थानों पर अस्थायी अस्पताल बनाये गये हैं. उनके अनुसार दक्षिण कश्मीर के अंनतनाग, श्रीनगन और दिलली में हेल्पलाइन स्थापित किये गये हैं ताकि प्रभावित परिवारों की मदद की जा सके, साथ ही संभागीय आयुक्त (कश्मीर) के प्रभार में एक समेकित कमान केंद्र स्थापित किया गया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने बचाव अभियान के लिए उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर लगाये हैं.

अब जम्मू-कश्मीर में बादल फटा

इधर जम्मू-कश्मीर में आज सुबह करीब 4 बजे डोडा गुंटी वन में बादल फटने से ठठरी के ठठरी कस्बे में बाढ़ आ गयी. हालांकि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आयी है. बादल फटने से कई वाहन मिट्टी में धंसे और हाईवे भी बंद हुए जिसको खोलने का कार्य किया जा रहा है.

Undefined
Amarnath cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें video और photo 10
पीएम ने जताया दुख, सहायता का आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. प्रधानमंत्री ने कहा, बचाव और राहत अभियान जारी है. उन्होंने राहत कार्यों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से प्रभावित लोगों को बचाने का कार्य तेजी से किया जाये.

Undefined
Amarnath cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें video और photo 11
एक नजर में जानें

-25 टेंट के साथ-साथ तीन रसोई घर बहे

-एक टेंट में 06 लोग ठहरते हैं

-40 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका

-10-15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे इलाके में

Undefined
Amarnath cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें video और photo 12

फिलहाल बाबा बर्फानी के गुफा के पास सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां अफरातफरी का माहौल है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. यात्रियों और उनके परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं.

Undefined
Amarnath cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें video और photo 13
हेल्पलाइन नंबर

-एनडीआरएफ : 011-23438252, 23438253

-कश्मीर डिविजन :0194-2496240

-श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन : 0194-2313149

-ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम पहलगाम : 9596779039, 9797796217, 01936243233, 01936243018

-पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग : 9596777669, 9419051940, 01932225870, 01932222870

Undefined
Amarnath cloudburst: बाबा बर्फानी की गुफा के पास पसरा सन्नाटा, अबतक 16 की मौत, देखें video और photo 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें