Amarnath Yatra 2020: छड़ी मुबारक यात्रा रवाना, इस साल सीमित होगी अमरनाथ यात्रा

दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा तक की यात्रा की परंपरागत शुरुआत के दिन कल, रविवार को आषाढ़ पूर्णिमा पर पहलगाम में विशेष पूजा की गई.

By Agency | July 6, 2020 9:44 AM
an image

दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा तक की यात्रा की परंपरागत शुरुआत के दिन कल, रविवार को आषाढ़ पूर्णिमा पर पहलगाम में विशेष पूजा की गई. छड़ी मुबारक के सेवादार ने बताया, ‘‘आषाढ़ पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पहलगाम में वैदिक मंत्रोच्चारण, भूमि पूजन, नवग्रह पूजन, छड़ी पूजन और ध्वजारोहण हुआ. परंपरागत रूप से श्री अमरनाथ जी की यात्रा आज ही के दिन शुरू होती है. ”

उन्होंने एक बयान में कहा कि इस वार्षिक यात्रा से पहले होने वाले ये आवश्यक रीति-रिवाज हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा के इस महीने बाद में शुरू होने की उम्मीद है. सरकार ने यात्रा की शुरूआत की औपचारिक तिथि अभी घोषित नहीं की है. हालांकि मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष की यात्रा सीमित तरीके से संचालित करनी होगी.

बता दें कि अमरनाथ यात्रा 21 जुलाई से 3 अगस्त के बीच चलेगी. कई मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस साल 55 साल के उम्र वाले लोगों को ही यात्रा में सामिल होने के की इजाजत नहीं दी जाएगी. वहीं बच्चों को भी इस यात्रा में सामिल नहीं होने दी जाएगी. वहीं जम्मू बेस कैंप में श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग होगी. इसके साथ ही साधुओं को छोड़कर सभी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

इस यात्रा को लेकर मार्ग पर तैनात स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को पीपीई किट और अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए हैं. इस बार यात्रा 23 जून से शुरू होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसमें देरी हुई है. बता दें कि इस साल श्रावण मास की शुरुआत सोमवार 6 जुलाई से हो रही है. श्रावण मास में अमरनाथ की पवित्र गुफा में सुबह-शाम आरती होगी, जिसका लाइव टेलीकास्ट आप रोजाना सुबह 6 बजे और शाम 7 बजे देख सकेंगे. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड ने दूरदर्शन के साझा सहयोग से ऐसा संभव होने जा रहा है.

Exit mobile version