24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ पर तीसरी आंख की नजर‍! जानें कब से शुरू हो रही यात्रा

अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा उपायों का जायजा लिया.

अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए खास ध्यान दिया जा रहा है. इस बार अमरनाथ यात्रा पर तीसरी आंख की नजर होगी. सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा.

1 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत

मालूम हो अमरनाथ यात्रा 2023 1 जुलाई से दो महीने की अवधि के लिए शुरू होगी. हिमालय पर 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर का दर्शन करने के लिए यात्रा शुरू होने से एक दिन पहले 30 जून को तीर्थयात्रियों का पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर से कश्मीर के लिए रवाना होगा.

एडीजीपी ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा उपायों का जायजा लेने के लिए लांबर-बनिहाल, रामसू, रामबन और चंद्रकोट का दौरा किया. एडीजीपी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और रास्ते में तैनात कर्मियों को प्रदान किये जाने वाले साजो-सामान के बारे में पूछताछ की.

Also Read: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका ! अमित शाह हुए एक्टिव

अमरनाथ यात्रा के लिए बीएसएफ पूरी तरह तैयार

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान जम्मू-कश्मीर में एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) छितर पाल ने कहा, हमारी सबसे बड़ी चुनौती अमरनाथ यात्रा है जो एक जुलाई से शुरू हो रही है. हमने उसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. हमारे जवान पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें