Amarnath Accident: दक्षिण कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से कम-से-कम 13 लोगों की मौत हो गयी. अचानक हुई बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गये. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 25 टेंट तथा तीन सामुदायिक रसोई घर नष्ट हो गये. एक टेंट में चार से छह लोग ठहरते हैं. लोगों ने बताया कि हादसे के बाद श्रद्धालु बारिश के बावजूद टेंटों से निकल आये, सबके चेहरों पर दहशत साफ नजर आ रही थी.
अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों को बचाया गया है. जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे. इस घटना में मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. 35 से 40 श्रद्धालुओं के अब भी फंसे होने की खबर है. गुफा के पास फंसे यात्रियों को पंचतरणी ले जाया गया है. कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है. पुलिस, सेना तथा एनडीआरएफ के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं.
#WATCH | Indian Army continues rescue operation in cloudburst affected area at the lower Amarnath Cave site
(Source: Indian Army) pic.twitter.com/0mQt4L7tTr
— ANI (@ANI) July 9, 2022
एनडीआरएफ का एक दल पहले से मौजूद है, जबकि दो और दल पहुंच रहे हैं. कई घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है. मृतकों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है. फिलहाल बाबा बर्फानी के गुफा के पास सन्नाटा पसरा हुआ है. वहां अफरातफरी का माहौल है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. यात्रियों और उनके परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं.
-
25 टेंट व तीन रसोई घर बहे
-
06 लोग ठहरते हैं एक टेंट में
-
40 श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका
-
10-15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे इलाके में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. प्रधानमंत्री ने कहा, बचाव और राहत अभियान जारी है. उन्होंने राहत कार्यों के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निर्देश दिया कि अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से प्रभावित लोगों को बचाने का कार्य तेजी से किया जाये.
अमरनाथ हादसे के मृतकों के प्रति सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने शोक जताया. उन्होंने कहा कि पवित्र स्थल अमरनाथ गुफा क्षेत्र में बादल फटने से कई तीर्थयात्रियों के हताहत होने की दुखद खबर मिली. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.
एनडीआरएफ : 011-23438252, 23438253
कश्मीर डिविजन :0194-2496240
श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन : 0194-2313149
ज्वाइंट पुलिस कंट्रोल रूम पहलगाम : 9596779039, 9797796217, 01936243233, 01936243018
पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग : 9596777669, 9419051940, 01932225870, 01932222870