कुंभ में दिखा गजब का बिजनेस आइडिया, सब एक से बढ़कर एक निकले, आप भी देखें Video

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ में इस बार एक से बढ़कर एक बिजनेस करने वालों ने आइडिया अपनाया है. जोई चाय बेचकर तो दातुन का व्यापार कर रहा है. आइए आप भी देखिए वीडियो

By Ayush Raj Dwivedi | February 10, 2025 5:10 PM

Mahakumbh Viral Video: महाकुंभ 2025 जारी है और इस बार लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई, वहीं जो लोग महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसका आनंद लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने अपने बिजनेस आइडियाज को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे वे लाखों रुपए कमाने का दावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे ही वीडियो में लोग महाकुंभ के दौरान विभिन्न छोटे-बड़े बिजनेस के जरिए मोटी कमाई करने के तरीके साझा कर रहे हैं.

दातुन बेचने का आइडिया गर्लफ्रेंड ने दिया

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह महाकुंभ में दातुन बेचता हुआ नजर आया. लड़के ने बताया कि यह बिजनेस आइडिया उसकी गर्लफ्रेंड का था, जिसने उसे सुझाव दिया था कि वह महाकुंभ में दातुन बेच सकता है और रोज हजारों रुपए आराम से कमा सकता है.

भेल की रेड़ी लगाकर रोज हजारों रुपए कमा रहा है यह लड़का

इसी तरह एक और लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह महाकुंभ में भेल-पूरी और चाय का व्यवसाय कर रहा है. वीडियो में लड़का दावा करता है कि वह दिन में 500 लोगों को भेल बेचता है, और हर एक भेल पर 30 रुपए कमा रहा है. हिसाब से वह एक दिन में 15,000 रुपए कमा रहा है. लड़का लोगों को सलाह देते हुए कहता है कि कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़कर महाकुंभ में खुद का बिजनेस करें और ज्यादा कमाई करें.

चाय बेचकर रोज 8-10 हजार रुपए कमा रहा है यह लड़का

एक और वीडियो में एक लड़का हाथ में चाय की केतली लिए हुए दिखता है. वह बताता है कि इस केतली से वह हर रोज 8 से 10 हजार रुपए कमा सकता है, और महाकुंभ के 45 दिनों में वह 3 से 4 लाख रुपए आराम से कमा सकता है.

टिका-चंदन लगाने से लाखों की कमाई

महाकुंभ के दौरान टिका-चंदन लगाने का व्यवसाय भी कमाल का है. एक लड़का सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करता है जिसमें वह बताता है कि वह एक व्यक्ति को टिका लगाने के लिए 10 रुपए लेता है. अगर वह दिन में 1,000 से 2,000 लोगों को टिका लगाता है, तो वह रोज़ 10,000 से 20,000 रुपए कमा सकता है. इस प्रकार, महाकुंभ के 45 दिनों में वह करीब साढ़े 4 से साढ़े 8 लाख रुपए कमा सकता है.

चुंबक डालकर सिक्के निकालकर 3-4 हजार रुपए कमा रहा एक शख्स

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक शख्स नदी में चुंबक डालकर सिक्के निकालते हुए नजर आ रहा है. शख्स ने बताया कि वह चुंबक के माध्यम से नदी से सिक्के निकालता है और एक बार में दो से ढाई सौ सिक्के निकलते हैं. पूरे दिन में वह 3 से 4 हजार रुपए तक कमा सकता है.

Next Article

Exit mobile version