अंतरिक्ष से अद्भुत दिखा महाकुंभ का नजारा, NASA के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने शेयर की तस्वीर
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में उमड़ रही भीड़ की अद्भुत तस्वीर को NASA के एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने शेयर किया है.
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही है, और त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए उनका आना लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं, और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच, नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की एक अद्भुत तस्वीर साझा की है, जिसमें संगम नगरी प्रयागराज रौशन नजर आ रही है.
महाकुंभ के दौरान, खासकर मौनी अमावस्या पर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक सख्त महाप्लान तैयार किया गया है. संगम तट को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है, और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया गया है, जिससे किसी भी असामान्य गतिविधि को तुरंत रोका जा सके.
ड्रोन से हो रही निगरानी
टीथर ड्रोन का उपयोग सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के लिए विस्तृत खाका तैयार किया है, जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सहायता और सेवा पर खास ध्यान दिया जाएगा। सुरक्षाकर्मियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है ताकि वे श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान कर सकें और उनका अनुभव सुखद हो.
गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे प्रयागराज
गृहमंत्री अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचे हैं. अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी साथ मौजूद हैं. अमित शाह अब से थोड़ी देर बाद संगम में स्नान करेंगे. बात दें कि कल ही यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी संगम पहुंचे थे. पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम भी है.
यह भी पढ़ें.. उत्तराखंड में आज से UCC होगा लागू, शादी और लिव-इन के लिए क्या करना होगा?