दिल्ली में अपराधी बेखौफ, भजनपुरा में Amazon के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि सुभाष विहार में पांच अज्ञात लोगों ने हरप्रीत गिल (36) और उनके मामा गोविंद सिंह (32) पर गोलियां चला दीं.पुलिस ने बताया कि सिर में गोली लगने से घायल हुए गिल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में ई-कॉमर्स कंपनी ‘अमेजन’ में वरिष्ठ प्रबंधक के तौर पर कार्यरत व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुई.
सुभाष विहार में पांच अज्ञात लोगों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस ने बताया कि सुभाष विहार में पांच अज्ञात लोगों ने हरप्रीत गिल (36) और उनके मामा गोविंद सिंह (32) पर गोलियां चला दीं.पुलिस ने बताया कि सिर में गोली लगने से घायल हुए गिल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि गोविंद का उपचार किया जा रहा है.
गोली सिर के आर-पार हुई
पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय तिर्की ने बताया कि गोली गिल के सिर के दाहिनी ओर से कान के पीछे घुसी और दूसरी तरफ पार हो गई. पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, एक गोली उनके सिर के दाहिनी ओर से कान के पीछे घुसी और दूसरी तरफ से निकल गई.
गिल के मामा को भी लगी गोली
अधिकारी ने कहा कि गिल के मामा सिंह भी भजनपुरा में रहते हैं और वहां उनका एक भोजनालय है, उनके सिर में भी गोली मारी गई लेकिन वह बच गए. तिर्की ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में उपचाराधीन गोविंद की हालत स्थिर है. तिर्की ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे तभी स्कूटर और मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उन्हें रोका और गोलियां चला दी.
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं.
हमलावरों की उम्र 18 से 19 के बीच, एक संदिग्ध का नाम सामने आया
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि गोलीबारी से पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई थी.गोविंद ने पुलिस को बताया कि देखने से हमलावरों की उम्र 18 से 19 के बीच लग रही थी. अब तक की जांच में एक स्थानीय अपराधी माया का नाम सामने आया है और वह संदिग्धों में से एक है.
हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस बीच, गिल के माता-पिता ने बेटे के लिए न्याय और उसके हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.गिल के पिता करनैल सिंह ने कहा, ‘‘हरप्रीत ने मंगलवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर अपनी मां को बताया कि वह बाहर जा रहा और बाद में खाना खाएगा. घटना के समय मेरा साला भी उसके साथ था.’’ करनैल ट्रैवल एजेंट के तौर पर काम करते हैं.
गिल की मां रो-रो कर बुरा हाल
गिल की मां ने कहा, ‘‘मेरे बेटे की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. वह बहुत ही मेहनती था. हम चाहते हैं उसे न्याय मिले.’’गिल की मां ने कहा, “मेरे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह एक मेहनती व्यक्ति था. मैं अपने बेटे को वापस चाहती हूं. हम उसके लिए न्याय चाहते हैं. उसे बिना किसी कारण के मार दिया गया.”
घटना के चश्मदीद ने दी जानकारी
घटना के बाद सबसे पहले पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन करने वाले वाले असदुल्ला ने कहा कि उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी. उन्होंने कहा, “घटना रात करीब साढ़े 11 बजे हुई. हमने तेज आवाजें सुनीं और जब मेरी पत्नी बाहर देखने आई तो उसने तीन से चार लोगों को भागते देखा. एक आदमी बेहोश पड़ा था, जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस को बुलाने के लिए कह रहा था.” उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले पुलिस को घटना की जानकारी दी. बाद में दो-तीन लोगों ने भी पुलिस को फोन किया. घायल व्यक्ति की पत्नी भी घटनास्थल पर पहुंची थी.