Russia-Ukraine War: यूक्रेन के दूत ने रूस-यूक्रेन युद्ध को राजपूतों के खिलाफ मुगलों के नरसंहार से जोड़ा
Russia-Ukraine War: हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी यही अपील करते हैं कि वे रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बमबारी और गोलाबारी करने से रोकें. इसके लिए वे जरूरी उपाय करें. यूक्रेन को युद्ध से बचाने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करें.
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. रह-रहकर रूस (Russia) की ओर से यूक्रेन (Ukraine) के प्रमुख शहरों पर मिसाइल दागे जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volomydir Zelensky) लगातार रूस को हराने की बात कर रहे हैं, लेकिन रूसी हमले में यूक्रेन की संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. यूक्रेन में एक भारतीय छात्र समेत सैकड़ों लोगों की रूसी हमले में मौत हो चुकी है. कर्नाटक से एमबीबीएस की पढ़ाई करने गये एक भारतीय छात्र की खारकीव में मंगलवार को मौत हो गयी.
भीषण नरसंहार को रोके दुनिया
भारत में यूक्रेन के राजदूत ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) की तुलना मुगलों एवं राजपूतों के बीच हुई जंग से की है. भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा (Dr Igor Polikha) ने मंगलवार को रूस की ओर से उनके देश पर जारी हमलों पर कहा कि यह मुगलों द्वारा राजपूतों के खिलाफ किये गये नरसंहार की तरह ही है. इगोर पोलिखा ने आगे कहा कि हम बार-बार दुनिया के सभी प्रभावशाली राष्ट्रों से अपील कर रहे हैं कि इस भीषण नरसंहार को रोकने के लिए कदम उठायें.
We discussed the modalities of Humanitarian aid. We are grateful to India for starting this aid. The first plane is expected to land in Poland today. I was assured by Foreign Secy that Ukraine will get maximum humanitarian aid: Ambassador of Ukraine to India on meeting with MEA pic.twitter.com/ejT3LVZkdB
— ANI (@ANI) March 1, 2022
पीएम मोदी से यूक्रेन ने फिर की ये अपील
यूक्रेन के राजदूत श्री पोलिखा ने कहा कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी यही अपील करते हैं कि वे रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बमबारी और गोलाबारी करने से रोकें. इसके लिए वे जरूरी उपाय करें. यूक्रेन को युद्ध से बचाने के लिए हर संसाधन का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने मानवीय सहायता के बारे में चर्चा की थी. यूक्रेन इस बात के लिए भारत का आभारी है कि उसने इस संकट की घड़ी में हमारी मदद की है.
Also Read: Russia-Ukraine War: कर्नाटक के छात्र की यूक्रेन के खारकीव में मौत, पीएम मोदी ने नवीन के पिता से की बात
भारत से ज्यादा से ज्यादा मदद मिलेगी
श्री पोलिखा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत सरकार की ओर से हमें जो मानवीय सहायता उपलब्ध करायी गयी है, उसकी पहली खेप आज रात तक पोलैंड पहुंच जायेगा. भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि भारत के विदेश सचिव ने मुझे आश्वस्त किया है. हमें भारत की तरफ से हर तरह की मानवीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. यूक्रेन की अधिक से अधिक मदद भारत सरकार करेगी.
Posted By: Mithilesh Jha