Ambedkar Row : राहुल गांधी पर एफआईआर से कांग्रेस नेता गुस्से में, आंबेडकर पर बवाल जारी

Ambedkar Row: डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में विपक्ष के सांसद फिर शुक्रवार को प्रदर्शन करते नजर आए. कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. जानें राहुल गांधी पर एफआईआर को लेकर क्या बोले नेता?

By Amitabh Kumar | December 20, 2024 10:33 AM
an image

Ambedkar Row: संसद परिसर में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्की पर राजनीति आज भी गरम है. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ”दिल्ली पुलिस वही करेगी जो गृह मंत्री कहेंगे. मकर द्वार के सामने जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से प्लांड था. गृह मंत्री ने बीआर आंबेडकर का अपमान किया और हम सभी ने उनसे माफी की मांग की. गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. यह एफआईआर राहुल के खिलाफ नहीं, बीआर आंबेडकर के खिलाफ है. मामले को भटकाने के लिए ये सब किया गया.”

राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, ”पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल पर कई मामले लगाए हैं. वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं. यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.” वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा,” हमारा आंदोलन बिल्कुल स्पष्ट है. अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए. देश से माफी मांगनी चाहिए. जब ​​हम यह पूछ रहे हैं कि क्या आप हमारे नेताओं और हमें जेल में डालना चाहते हैं? यदि ऐसा है तो आपका स्वागत है. वर्षा गायकवाड़ ने भी शिकायत दी लेकिन कोई एफआईआर नहीं है. एफआईआर केवल बीजेपी की शिकायत के लिए है?

Read Also : Rahul Gandhi को राहत, पुलिस ने अटेम्प्ट टू मर्डर की धारा हटाई, BJP की शिकायत पर FIR दर्ज

दिल्ली के विजय चौक पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और इंडिया गठबंधन के सांसद शुक्रवार को भी प्रदर्शन करते नजर आए. ये अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. बीआर आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध यहां एकत्रित हुए. ये उनसे माफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

क्यों दर्ज करवाई गई राहुल गांधी पर एफआईआर?

गुरुवार को संसद भवन परिसर में कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इसमें दो बीजेपी सांसद घायल हो गए. राहुल के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसमें संसद परिसर में धक्का-मुक्की, शारीरिक हमला और उकसावे में शामिल होने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.

Exit mobile version