20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़े से अमेरिका तक, जानें कैसे तकदीर ने बदल दी मासूम की जिंदगी?

American Company CEO Adopt Indian Child: पिछले हफ्ते एडीएम के समक्ष विवेक को गोद देने की सुनवाई हुई, जिसमें अमेरिकी दंपति भी उपस्थित थे. अब सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और आदेश जारी कर दिया गया है.

American Company CEO Adopt Indian Child: लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिले एक बच्चे की जिंदगी अब अमेरिका में संवरने वाली है. इस बच्चे, जिसका नाम विवेक (बदला हुआ नाम) है, को एक अमेरिकी कंपनी के सीईओ ने गोद लिया है. गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और प्रशासन से मंजूरी भी मिल गई है. अब बच्चे के पासपोर्ट बनवाने का काम जारी है, जिसके बाद वह जल्द ही अमेरिका जाकर अपनी शिक्षा और परवरिश की नई शुरुआत करेगा.

तीन साल पहले जब विवेक नवजात था, उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था. लेकिन किस्मत ने उसे शिशु संरक्षण गृह तक पहुंचाया और अब वह अमेरिका जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि विवेक को गोद लेने के लिए एक अमेरिकी परिवार ने आवेदन किया था, जिसमें उसके पिता एक बड़ी कंपनी के सीईओ हैं. यह दंपति कई बार लखनऊ आ चुका है और विवेक की जानकारी जुटाने के बाद उसे गोद लेने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली चुनाव में स्विंग वोटर्स के खेल में पलटेगी सत्ता की बाजी?

पिछले हफ्ते एडीएम के समक्ष विवेक को गोद देने की सुनवाई हुई, जिसमें अमेरिकी दंपति भी उपस्थित थे. अब सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और आदेश जारी कर दिया गया है. पासपोर्ट बनते ही विवेक को हफ्ते भर में अमेरिका ले जाया जाएगा. अमेरिकी दंपति ने बताया कि उनका मकसद विवेक को एक परिवार देना और अपने बेटे को एक भाई देना है. विवेक को गोद लेने के बाद उनके परिवार में एक नया सदस्य जुड़ जाएगा, जो उनके लिए खुशी की बात है.

इसे भी पढ़ें: लाश को कपड़े से बांध कर घसीटा, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें