MP: अमित शाह और कमलनाथ ने इंदौर में फूंका चुनावी बिगुल, जानिए कौन है इनका ‘Vote Bank’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का दौरा दिया. इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर विजय संकल्प यात्रा में भाग लिया और संबोधित भी किया. इससे पहले उन्होंने इंदौर में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में रविवार को दर्शन-पूजन किया.
Amit Shah And Kamal Nath In Indore : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का दौरा दिया. इस दौरान उन्होंने विशेष तौर पर विजय संकल्प यात्रा में भाग लिया और संबोधित भी किया. इससे पहले उन्होंने इंदौर में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में रविवार को दर्शन-पूजन किया. जन्मस्थली पहुंचने पर पंडितों ने अंगवस्त्र पहनाकर शाह का स्वागत किया और उन्हें भगवान परशुराम की तस्वीरें भी भेंट की गईं.
‘विजय संकल्प सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए
इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. अमित शाह भाजपा के ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आए थे. यह राज्य में इस साल के आखिर में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच शाह का पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है. पार्टी इसे सूबे में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भी बता रही है. ऐसे में आइए जानते है उनके संबोधन की 6 प्रमुख बातें…
-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में भाजपा के ‘विजय संकल्प सम्मेलन’ में कहा, ‘पूरे देश में भाजपा का सबसे अच्छा संगठन मध्य प्रदेश में है.’
-
साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “यह सम्मेलन अगले चुनावों के लिए भाजपा के अभियान की शुरुआत है. भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बताता है कि 2023 और 2024 में क्रमश: विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत तय है.”
-
अमित शाह ने इंदौर में कहा, “वर्ष 2004 से 2014 के बीच संप्रग सरकार के शासन में पाकिस्तान से आतंकवादी (भारत) आते थे और वारदातों को अंजाम देकर चले जाते थे, लेकिन तब केंद्र की सरकार उफ्फ तक नहीं करती थी.”
-
अमित शाह ने आगे कहा, “कांग्रेस ने अपने 70 साल के शासन में गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया. आज गरीब कल्याण से जुड़े कार्यों के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं.”
-
अमित शाह ने यह भी कहा, “मध्यप्रदेश में डेढ़ साल चली कमलनाथ सरकार ने (पूर्ववर्ती) शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा गरीब कल्याण के लिए शुरू की गईं 51 से ज्यादा योजनाएं बंद कर दीं ताकि बड़े-बड़े ठेके देकर ठेकेदारों से कमीशन लिया जा सके.”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविवार को इंदौर के दौरे पर
मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां शुरू होने के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ रविवार को इंदौर के दौरे पर है. इस दौरान आदिवासी मतदाताओं पर पकड़ मजबूत करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सियासी खींचतान तेज होने के आसार हैं.
आदिवासी बहुल इंदौर संभाग के 50,000 पार्टी कार्यकर्ता जुटे
बीजेपी के एक नेता के मुताबिक शाह की मौजूदगी में शहर में पार्टी के रविवार को आयोजित “विजय संकल्प सम्मेलन” में आदिवासी बहुल इंदौर संभाग के 50,000 पार्टी कार्यकर्ताओं के जुटे है. दूसरी ओर, कमलनाथ जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों और बेरोजगार युवाओं की ‘‘आदिवासी युवा महापंचायत’’ में शामिल हुए. यह कार्यक्रम आदिवासियों के मुद्दों और समस्याओं को लेकर सूबे के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से संवाद के लिए आयोजित किया जा रहा है.
-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रविवार के इंदौर दौरे को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि चूंकि इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा कई नेता राज्य में आते-जाते रहते हैं.
-
कमलनाथ ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘शाह बड़ी खुशी से (मध्य प्रदेश) आएं. यह उनकी इच्छा है. चुनाव आने वाले हैं. चुनावों के मद्देनजर सब नेता आते-जाते रहते हैं.’
-
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दावे पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा, “मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि भाजपा आगामी चुनावों में 200 सीटें जीतेगी. अब कहने के लिए तो कुछ भी कहा जा सकता है. आखिरकार सवाल यह है कि सूबे की जनता क्या कहती है?”