Naxalism: छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में हमने कई मोर्चों पर नक्सलवाद से लड़ाई लड़ी है. आज, सुरक्षा कर्मियों की मौतों में 73 प्रतिशत की कमी आई है और 1973 से नक्सलियों के गढ़ रहे क्षेत्रों में नागरिक मौतों में 70 प्रतिशत की कमी आई है.”
नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, नक्सलवाद के खिलाफ हमारा अभियान तेज हुआ है. एक साल में 277 नक्सलियों को मार दिया गया, 992 नक्सली गिरफ्तार हुए और 837 नक्सली सरेंडर हुए. शाह ने नक्सवाद को लेकर एक बार फिर से दोहराया, कहा- “31 मार्च 2026 तक हम देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.”
अमित शाह ने नक्सलियों को मुख्य धारा से जुड़ने का किया ऐलान
अमित शाह ने कहा, “मैं आज सभी नक्सलवाद से जुड़े हुए, गलत रास्ते पर गए लोगों को कहना चाहता हूं कि आए आत्मसमर्पण कीजिए और मुख्य धारा से जुड़े. बस्तर और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आप सहयोग दीजिए.”
Also Read: Narendra Bhondekar: शिवसेना में बगावत, मंत्री पद न मिलने से नाराज नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा
छत्तीसगढ़ की तीन दिवसीय दौरे पर हैं गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उनका दौरा 16 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान वो राज्य की राजधानी रायपुर में सुरक्षा स्थिति और उससे जुड़े घटनाक्रमों का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. वे आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों, स्थानीय निवासियों और बुद्धिजीवियों से बातचीत करने के लिए जगदलपुर भी जाएंगे.