Loading election data...

अमित शाह ने SDRF के तहत 19 राज्यों के लिए 6,194 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी, मानसून में राहत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्य सरकारों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी. गृह मंत्रालय ने बयान में कहा कि धनराशि जारी होने से राज्यों को मौजूदा मानसून सीजन के दौरान राहत उपाय करने में मदद मिलेगी.

By Abhishek Anand | June 30, 2023 9:02 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्य सरकारों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी। धनराशि जारी होने से राज्यों को मौजूदा मानसून सीजन के दौरान राहत उपाय करने में मदद मिलेगी


इन 19 राज्यों को मिलेगा लाभ 

इस राशि में चार राज्यों छत्तीसगढ़, मेघालय, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से के रूप में 1,209.60 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. और वर्ष 2023-24 के लिए 15 राज्यों आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, त्रिपुरा को 4,984.80 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version