Loading election data...

अमित शाह ने किया अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला-वे दिल्ली को ‘आप’ निर्भर बनाना चाहते हैं हम आत्मनिर्भर

अमित शाह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी विज्ञापन पर अत्यधिक खर्च करती है और लोगों को भ्रमित करने का काम करती है. लेकिन उनका यह भ्रमजाल पांच-छह वर्षों तक ही चलता है, क्योंकि जनता जल्दी ही सच से वाकिफ हो जाती है.

By Rajneesh Anand | October 20, 2022 4:58 PM

गृहमंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला और कहा कि एमसीडी के साथ उन्होंने जिस तरह का व्यवहार किया है उसका जवाब उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से दिया जायेगा. अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली में पूर्व में मौजूद तीन शहरी निकायों (एमसीडी) के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उस पर उनका 40 हजार करोड़ रुपये बकाया है.

बिजली संयंत्र का उद्‌घाटन

अमित शाह ने उक्त बातें तेहखंड में कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कही. अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों को आप निर्भर बनाना चाहती है, जबकि भाजपा सरकार उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. आगामी चुनाव में मतदाताओं को इस बात का ध्यान रखना है कि वे आप निर्भर बनना चाहते हैं या आत्मनिर्भर.

विज्ञापन पर अधिक खर्च करती है आम आदमी पार्टी

अमित शाह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी विज्ञापन पर अत्यधिक खर्च करती है और लोगों को भ्रमित करने का काम करती है. लेकिन उनका यह भ्रमजाल पांच-छह वर्षों तक ही चलता है, क्योंकि जनता जल्दी ही सच से वाकिफ हो जाती है.


दिल्ली में होगी कचरा प्रसंस्करण की सुविधा

कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि हम 2025 तक दिल्ली में दैनिक कचरा प्रसंस्करण की सुविधा स्थापित कर लेंगे. इसका फायदा यह होगा कि दिल्ली में कचड़े का ढेर नजर नहीं आयेगा. दिल्ली को कचरा मुक्त कर दिया जायेगा और यह काम एक साल के अंदर कर दिया जायेगा.

भूमिपूजनऔर उद्‌घाटन में अंतर 

कचरे से बिजली बनाने वाले संयंत्र का उद्‌घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि चुनाव की वजह से इस प्लांट का उद्घाटन हो रहा है, उनलाोगों को भूमिपूजन और उद्‌घाटन का अंतर समझना चाहिए.

महात्मा गांधी ने दिया था स्वच्छता का संदेश

महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया था. पीएम नरेंद्र मोदी उस संदेश को जमीन पर उतार रहे हैं. हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छता का संदेश देना चाहते हैं और उनके अंदर इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न करना चाहते हैं. इससे फायदा यह होगा कि वे स्वच्छता का महत्व समझेंगे.

Also Read: PM मोदी ने किया Mission LiFE का शुभारंभ, कहा- क्लामेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग पर नहीं छोड़ा जा सकता

Next Article

Exit mobile version