12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक में अमित शाह ने कांग्रेस पर किया करारा प्रहार, बोले- मोदी जी को जितना गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा

कर्नाटक के नवलगुंड निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की ओर से अपनी चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो पार्टी (कांग्रेस) किसानों का सम्मान नहीं करती और उन पर लाठीचार्ज करती है, उसे नवलगुंड से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है.

Karnataka Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नवलगुंड निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए कांग्रेस और उसके नेताओं पर करारा प्रहार किया है. अपने चुनावी भाषण के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वालों, आपकी मति मारी गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं, कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, सोनिया गांधी मौत का सौदागर कहती हैं और प्रियंका गांधी नीच जाति के लोग कहती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों… आपकी मति मारी गई है. मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा.

किसानों का सम्मान नहीं करती कांग्रेस

कर्नाटक के नवलगुंड निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की ओर से अपनी चुनावी सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो पार्टी (कांग्रेस) किसानों का सम्मान नहीं करती और उन पर लाठीचार्ज करती है, उसे नवलगुंड से वोट मांगने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. भाजपा ने कर्नाटक के लोगों के लिए बहुत काम किया है.

भाजपा ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया

अमित शाह ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि कांग्रेस के विपरीत भाजपा ने किसानों के कल्याण के लिए हर कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि उचित और लाभकारी मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने से लेकर सिंचाई और संबंधित कृषि जरूरतों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण तक भाजपा ने किसानों के लाभ के लिए बहुत काम किया है.

कांग्रेस ने मुसलमानों को आरक्षण दिया

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर लोगों को आरक्षण दिया. इसने मुसलमानों को आरक्षण दिया, जो विशुद्ध रूप से असंवैधानिक था. यह भाजपा ही थी, जिसने कांग्रेस की इस गलती को सुधारा और इसके बदले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वोक्कालिगा और लिंगायतों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ा दिया.

मोदी जी की जीवनयात्रा गौरवशाली

उन्होंने कहा कि मोदी जी भारत के एकमात्र ऐसे प्रधान मंत्री हैं, जिन्होंने एक गरीब परिवार में जन्म लिया है और एक चायवाले के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि एक गरीब परिवार में पलने से लेकर देश के करोड़ों गरीबों की सेवा करने और उनका कल्याण करने तक उनकी जीवन यात्रा गौरवशाली रही है.

Also Read: कर्नाटक में कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर! जानें मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा

कर्नाटक की जनता जीत तय करेगी

उन्होंने कहा कि एक तरफ राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है. चुनाव तय करेंगे कि मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार अगले पांच साल तक कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस सरकार अपने रिवर्स गियर से कर्नाटक को पीछे ले जाएगी. कर्नाटक के चुनाव कर्नाटक का भविष्य तय करेंगे. ये चुनाव कर्नाटक के आदिवासी समुदायों, कर्नाटक के किसानों और राज्य में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का भविष्य तय करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें