अमित शाह ने दिल्ली हिंसा के लिए सोनिया गांधी को ठहराया जिम्मेवार, 20 प्वाइंट में जानें भाषण के प्रमुख अंश
अमित शाह ने बताया दिल्ली हिंसा में शामिल 300 से अधिक लोग उत्तर प्रदेश से आये थे.
नयी दिल्ली : गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि दिल्ली हिंसा को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, वहीं किसी निर्दोष को तकलीफ नहीं होने दी जाएगी.
1. लोकसभा में दिल्ली हिंसा पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि दिल्ली हिंसा में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा, दंगों में जिनकी जान गई है उन सभी के लिए मैं दुख प्रकट करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
2. शाही ने कहा, 24 फरवरी की दोपहर दो बजे हिंसा की पहली घटना की सूचना आई और 25 फरवरी को रात 11 बजे के बाद सांप्रदायिक हिंसा की कोई घटना नहीं घटी. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को दोपहर दो बजे के आसपास हिंसा की घटना की पहली सूचना मिली और अंतिम सूचना 25 फरवरी 11 बजे मिली, यानी ज्यादा से ज्यादा 36 घंटे हिंसा चली.
3. अमित शाह ने बताया दिल्ली हिंसा मामले में अबतक 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. कुल 2647 लोग हिरासत में लिए गए अथवा गिरफ्तार किए गए हैं, सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है.
4. शाह ने सदन को बताया, दिल्ली हिंसा में 52 भारतीयों की मौत हुई है. 526 भारतीय इस हिंसा में घायल हुए हैं. 300 से ज्यादा भारतीयों के घर जलाए गए.
5. शाह ने धर्म के आधार पर मांगे गये आंकड़े पर कहा, मैं दंगों में हुए नुकसान का आंकड़ा तो दे सकता हूं लेकिन उसमें हिन्दू-मुसलमान नहीं कर सकता. आपको भी ऐसा नहीं करना चाहिए. यह क्या तरीका है कि बताइए हिंसा में कितने मुसलमानों का नुकसान हुआ, कितने हिंदुओं का नुकसान हुआ. दंगों में जिनका नुकसान हुआ वे सभी भारतीय हैं.
6. शाह ने बताया, दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 40 टीमें बनाई गईं. हिंसा के दौरान इस्तेमाल होने करीब 50 हथियारों को भी जब्त किया गया. इसकी जांच के लिए एसआईटी की दो टीमें बनाई गईं.
7. अमित शाह ने कांग्रेस और सोनिया गांधी का नाम लिये बिना बड़ा हमला किया और कहा, उन्होंने बिना नाम लिये सोनिया गांधी के बयान को दिल्ली हिंसा के लिए जिम्मेवार बताया. उन्होंने कहा, 14 फरवरी को सीएए के खिलाफ रामलीला मैदान में एक पार्टी की बड़ी रैली की गई. पार्टी की अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा- घर से बाहर निकलो. यह आर-पार की लड़ाई का वक्त है.
8. शाह ने कहा, 19 फरवरी को वारिस पठान ने भाषण दिया और कहा कि हम 25 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ पर भारी पड़ेंगे. क्या यह बयान भड़काऊ नहीं है? गृह मंत्री ने सदन में चर्चा के दौरान कहा, भड़काऊ बयान को वापस लेने से क्या होता है? सोशल मीडिया के दौर में भड़काऊ भाषण अपना असर दिखा देते हैं.
9. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, दिल्ली में हिंसा को भड़काने के लिए बाहर से पैसे पहुंचाए गए हैं. हम इसकी तह तक जाएंगे और जो दोषी हैं उनको बाहर निकालेंगे.
10. हिंसा को रोकने में दिल्ली पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हिंसा को पूरी दिल्ली में नहीं फैलने देने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. शाह ने कहा कि कि दिल्ली के कुल 203 थाने हैं और हिंसा केवल 12 थाना क्षेत्रों तक सीमित रही. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की सबसे पहली जिम्मेदारी हिंसा को रोकने की थी. दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे में हिंसा को रोकने का काम किया और इसे फैलने की आशंका को शून्य कर दिया.
गृह मंत्री ने यह भी कहा, 36 घंटे में जो हुआ, उसे मैं नजरंदाज नहीं कर रहा. 50 से ज्यादा लोग मारे गये और हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ जो छोटी बात नहीं है.
11. दिल्ली दंगों के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कोई निर्दोष परेशान नहीं होगा. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके से जांच हो रही हैं.
12. शाह ने कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के उनके कार्यक्रमों में नहीं गये और पूरे समय दिल्ली पुलिस के साथ बैठकें कर हिंसा को नियंत्रित करने की दिशा में लगे रहे.
13. शाह ने सदन को बताया कि उत्तर पूर्व दिल्ली की हिंसा की घटनाओं के मामलों में कुल 2647 लोग हिरासत में लिए गए हैं अथवा गिरफ्तार किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है.
14. अमित शाह ने बताया हिंसा भड़काने वालों की पहचान Face identification software के द्वारा किया जा रहा है. ये सॉफ्टवेयर है, वो किसी धर्म और कपड़े नहीं देखता.
15. शाह ने बताया Face identification software में वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविंग साइसेंस और सरकारी डाटा डाला गया है. जिससे 1100 से अधिक लोग पहचान में आये हैं. शाह ने बताया, जिसमें 300 से अधिक लोग उत्तर प्रदेश से आये थे.
16. शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, देश में दंगों के दौरान मारे गए लोगों में से 76 प्रतिशत लोग कांग्रेस के शासन के दौरान मारे गए. आपको कोई हक नहीं है कि आप दंगों पर इस तरह की बात करें. आप लोग तो कहते हैं कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.
17. शाह ने एक बार फिर संशोधित नागरिकता कानून के बारे में चर्चा करते हुए कहा, मैंने पहले भी कहा है और आज फिर कह रहा हूं कि सीएए में मुस्लिम तो क्या किसी की भी नागरिकता लेने का कोई प्रावधान नहीं है.
18. शाह बोले – अगर सीएए में ऐसा कोई प्रावधान है तो मुझे दिखाइए. सीएए पर देश के अल्पसंख्यकों में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी परिणाम में हिंसा जैसी चीजें सामने आती हैं.
19. गृह मंत्री ने कहा, सीएए धर्म के आधार पर बना पहला कानून नहीं है. 25 कानून तो मैं आपको बता सकता हूं जो धर्म के आधार पर बने हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ आखिर क्या है? क्या यह धर्म के आधार पर बना कानून नहीं है?
20. शाह ने कहा, दिल्ली में हुए दंगों को देश और दुनिया के सामने अलग रंग देने का प्रयास किया जा रहा है.