17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में अमित शाह बनाएंगे चुनाव जीतने की रणनीति, पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक, एक महीने में तीसरा दौरा

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह शनिवार शाम एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय जाएंगे. शाह प्रदेश बीजेपी ने नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव समेत कई और मुद्दों पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. बता दें, एक महीने में अमित शाह तीसरी बार छच्चीसगढ़ की यात्रा कर रहे हैं.

Amit Shah Chhattisgarh Visit: चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Election 2023) में सियासी दलों का दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. एक महीने के यह तीसरा मौका है जब अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं. बता दें, छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election)को लेकर राजनीतिक दल कमर कसे हुए हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में सियासी पार्टियां जुटी हुई हैं. बीजेपी छत्तीसगढ़ चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. दरअसल, 2018 विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में बीजेपी को प्रदेश में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार 2023 के चुनाव में बीजेपी कोई कोर कसर छोड़ने के मूड में नहीं है. पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. बीते एक महीने में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह तीसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा है.

एक महीने तीसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे अमित शाह  
गौरतलब है कि अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ (Amit Shah Chhattisgarh Visit) का दौरा कर रहे हैं. इससे पहले शाह 22 जून को दुर्ग के दौरे पर आये थे. इसके बाद 5 जुलाई को एक बार फिर शाह ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. अब एक बार फिर आज यानी 22 जुलाई को अमित शाह प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. अपने दुर्ग की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने कहा था कि भूपेश बघेल की सरकार ने ढेर सारे घोटाले किये हैं. शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला, गरीब अन्न योजना में घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला. शाह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार ने लाखों लोगों से नौकरी के लिए पैसे मांगे थे.

आज के दौरे में क्या है खास
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Chhattisgarh Assembly Election) के आज के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह 22 जुलाई यानी आज छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, शाह शनिवार शाम एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय जाएंगे. यहां अमित शाह प्रदेश बीजेपी ने नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शाह चुनाव को लेकर बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे. राजनीतिक हालात को देखते हुए अमित शाह का मौजूदा दौरा बेहद खास माना जा रहा है.

अमित शाह बनाएंगे जीत की रणनीति
बताया जा रहा है कि अपने आज के दौरे में अमित शाह प्रदेश के बीजेपी नेताओं के साथ अहम बैठक करने वाले हैं. साथ ही आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. इस मीटिंग में शाह अन्य नेताओं के साथ इस बात पर विचार करेंगे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कैसे जीतना है. इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा हो सकती है कि चुनाव के लिए पार्टी के किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी जाए. बता दें, पिछले चुनाव में मिली करारी हार के बाद इस बार के चुनाव में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के मूड में है.

Also Read: ED और CBI रेड पर भड़के भूपेश बघेल, कहा- छत्तीसगढ़ की खदानों को अपने मित्रों को देना चाहती है केंद्र सरकार

छत्तीसगढ़ में बीजेपी किन मुद्दों को उठा रही
आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) जीतने के लिए बीजेपी प्रदेश में जोर शोर से प्रचार कर रही है. पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी कांग्रेस सरकार को घेरने में भी लगी है. बीजेपी जिन मुद्दों को अपने रैलियों और सभाओं में उठा रही है, उन मुद्दों को ही पार्टी अपना चुनावी मुद्दा भी बना सकती है. अपने पिछले दौर में अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर ढेर सारे घोटाले करने का आरोप लगाया था. शाह ने कहा था कि राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने शराब घोटाला, कोयला परिवहन घोटाला, गरीब अन्न योजना में घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन का घोटाला समेत कई और घोटाले किए हैं. बीजेपी नेता इन आरोपों के खिलाफ लोगों को कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है. यानी इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने की योजना बना रही है. 

कांग्रेस भी कर रही है चुनाव की तैयारी

छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में मिली एकतरफा जीत से कांग्रेस पार्टी के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सरकार गठन का सपना देख रही है. इसके अलावा साल 2018 में मिली शानदार जीत से भी कांग्रेस को भरोसा है कि आने वाले चुनाव में एक बार फिर प्रदेश की जनता हाथ का साथ देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें