Caste Reservation: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयान ने राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है. इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देशविरोधी और विभाजनकारी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत बन गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से क्षेत्रवाद, धर्म और भाषा के आधार पर दरार पैदा करती रही है, और राहुल गांधी का बयान इसी राजनीति को उजागर करता है. शाह ने जोर देकर कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में है, तब तक आरक्षण को खत्म नहीं किया जा सकता, न ही देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ होने दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-बिहार-राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
अमित शाह ने राहुल गांधी के बयान पर क्या कहा?
गृहमंत्री अमित शाह सोशल मीडिया साइट एक्स X पर लिखते हैं, “देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत सी बन गई है. चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो, या फिर विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बातें करनी हो, राहुल गांधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा आहत किया है. भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना राहुल गांधी की विभाजनकारी सोच को दर्शाता है. राहुल गांधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का काम किया है. मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से बाहर आ ही जाते हैं. मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता.”
इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जानें इन मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस ने क्या बोला?
राहुल गांधी ने अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय अमेरिकी समुदाय के साथ बातचीत में कहा था कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य से कमतर मानता है. उन्होंने भारत में हो रही इस लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने या गुरुद्वारा जाने का अधिकार होना चाहिए या नहीं, यही असली लड़ाई है.
राहुल गांधी के इस बयान पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी समर्थन जताया. पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी का बयान सिखों की स्थिति को दर्शाता है और सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के खालिस्तान की मांग को जस्टिफाई करता है. पन्नू ने इसे एक साहसिक कदम बताते हुए कहा कि यह भारत में सिखों पर हो रहे अत्याचारों को उजागर करता है.