Amit Shah: पोते को साधु संतों से आशीर्वाद दिलाते दिखे अमित शाह, देखें Video

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज प्रयागराज में साधु संतों से मुलाकात की और अपने पोते को आशीर्वाद भी दिलवाया.

By Ayush Raj Dwivedi | January 27, 2025 5:00 PM

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में संगम स्नान किया. अमित शाह के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद था. इस दौरान वो अपने पोते को संतों से आशीर्वाद दिलाते दिखे. उन्होंने संगम में 10वीं बार डुबकी लगाई और साथ ही अपने बेटे जय शाह के नवजात पुत्र को संतों से आशीर्वाद दिलवाया. महाकुंभ में यह अमित शाह का दूसरा मौका था जब वह अपने पोते के साथ दिखे. बात दें कि इससे पहले, मकर संक्रांति पर अहमदाबाद में जब अमित शाह ने गौ पूजा की थी, तो वहां भी उन्होंने अपने पोते को दुलारा और बेटे जय शाह को हल्की-फुल्की डांट दी थी.

अमित शाह ने पहले भी कहा था कि उन्होंने अब तक नौ बार कुंभ में डुबकी लगाई है, और इस बार यह उनकी 10वीं डुबकी थी. कुंभ स्नान के दौरान उनके दादा वाले रूप की भी खूब चर्चा हुई, जब उन्होंने अपने पोते को आरती दी और परिवार के इस पवित्र अवसर को यादगार बना दिया.

पिछले साल तीसरी बार पिता बने थे जय शाह

पिछले साल नवंबर में तीसरी बार पिता बने जय शाह इस बार अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ प्रयागराज पहुंचे. परिवार के साथ रविवार को अयोध्या भी पहुंचे जय शाह ने पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया और फिर रामलला के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं के साथ ‘जय श्री राम’ का उद्घोष करते हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया. इस दौरान जय शाह ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. उनके साथ परिवार के सदस्य भी थे, जिनमें उनकी पत्नी और बेटियां शामिल थीं. जय शाह ने मंदिर के चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए श्रद्धालुओं के बीच उत्सव का माहौल भी साझा किया.

यह भी पढ़ें.. Amit Shah In Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, संगम में लगाई डुबकी

Next Article

Exit mobile version