मध्यप्रदेश: बालाघाट में नहीं उतर सका गृहमंत्री अमित शाह का हेलिकॉप्टर, खराब मौसम बनी वजह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर गुरुवार को खराब मौसम के कारण बालाघाट में उतर नहीं सका. शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा को बालाघाट में संबोधित करना था

By Abhishek Anand | June 22, 2023 7:00 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर गुरुवार को खराब मौसम के कारण बालाघाट में उतर नहीं सका. शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर एक जनसभा को बालाघाट में संबोधित करना था

गौरव यात्रा की शुरुआत में नहीं पहुंच सके अमित शाह 

इसके अलावा, उन्हें आज बालाघाट में रानी दुर्गावती की वीरता और बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए छह दिवसीय गौरव यात्रा की शुरूआत करनी थी, जिसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल में करेंगे. बाद में इस गौरव यात्रा की शुरूआत मुख्यमंत्री चौहान ने की.

मुख्यमंत्री शिवराज ने दी जानकारी 

चौहान ने इस मंच से कहा, ‘‘अमित भाई को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आना था. वह दुर्ग (छत्तीसगढ) से हेलीकॉप्टर से आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम और बारिश के कारण उन्हें बीच रास्ते से ही रायपुर की ओर वापस जाना पड़ा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी और अमित भाई किसी और दिन फिर आएंगे.’’

बालाघाट की जगह रायपुर में उतरे अमित शाह 

इससे पहले एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘‘खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उतर नहीं पाया.’’ अधिकारी ने बताया कि इसके मद्देनजर शाह का मध्य प्रदेश का आज का दौरा रद्द कर दिया गया है. हालांकि, जिस कार्यक्रम में वह शामिल होने आ रहे थे, वह रद्द नहीं हुआ है

Also Read: Manipur Violence: गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 24 जून को एक साथ जुटेंगे सभी दल

Next Article

Exit mobile version