30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्‍ली में कोरोना ने बढ़ायी चिंता, शाह ने की केजरीवाल और LG के साथ हाईलेवल मीटिंग, दोगुनी होगी COVID-19 जांच

Amit Shah holds high-level meeting with Kejriwal and LG : दिल्‍ली में कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्‍यपाल अनिल बैजल के साथ आज हाईलेवल मीटिंग की. बैठक के बाद अमित शाह ने फैसला किया कि अब शहर में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जाएगा.

नयी दिल्ली : दिल्‍ली में कोरोना वायरस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ते संक्रमण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्‍यपाल अनिल बैजल के साथ आज हाईलेवल मीटिंग की. बैठक के बाद अमित शाह ने फैसला किया कि अब शहर में अगले दो दिनों में कोविड-19 की जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और इसके बाद इसे तीन गुना किया जाएगा.

शाह ने नॉर्थ ब्लॉक में अपने कार्यालय में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद कुछ कदमों की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस जांच की संख्या दोगुनी की जाएगी और छह दिनों बाद इसे तीन गुना तक बढ़ाया जाएगा.

गृह मंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में हर मतदान केंद्र पर कोविड-19 की जांच शुरू की जाएगी और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए अधिक प्रभावित क्षेत्रों यानी हॉटस्पॉट्स में घर-घर जाकर व्यापक स्वास्थ्य सर्वेक्षण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी के मद्देनजर केंद्र दिल्ली को 500 रेलवे बोगियां भी उपलब्ध कराएगा.

Also Read: ‘मन की बात’ में हो सकती है आपकी बात, पीएम मोदी ने आम लोगों से मांगे सुझाव

इसके अलावा महामारी से जान गंवाने वालों के अंतिम संस्कार के लिये भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जाएंगे. शाह ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग, एम्स और दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चिकित्सकों का एक संयुक्त दल राजधानी के कोविड समर्पित अस्पतालों का दौरा कर वहां स्वास्थ्य व्यवस्था और तैयारियों की स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करेगा.

उच्चतम न्यायालय द्वारा दो दिन पहले दिल्ली के अस्पतालों में खराब स्थिति को लेकर फटकार लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में कम संख्या में हो रही जांच पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए इन्हें बढ़ाने को कहा था.

दिल्ली में कोविड-19 की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी आप सरकार और केंद्र को कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिये बिस्तरों और वेंटिलेटरों की संख्या बढ़ाने को कहा था. दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 39,000 के करीब पहुंच गई है और 1,200 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

शाह ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की जांच को बढ़ाकर दो गुना किया जायेगा और छह दिन बाद जांच को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा, साथ ही कुछ दिन के बाद निरुद्ध क्षेत्र में हर मतदान केंद्र पर जांच की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.

दिल्ली सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में हाल में दिये गए प्रतिवेदन के मुताबिक दिल्ली में कुल 40 प्रयोगशालाओं की कुल जांच क्षमता 8,600 जांच प्रतिदिन की है. दिल्ली में एक जून को निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 242 थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गृह मंत्री को दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया था.

गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के निरुद्ध क्षेत्रों में संपर्कों का पता अच्छे से चल पाए इसके लिए घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में आ जाएगी.

साथ ही अच्छे से निगरानी हो इसके लिए वहां हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करवाया जाएगा. केंद्र द्वारा उपलब्ध कराए गए रेलवे कोचों से दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिये बिस्तरों की संख्या में 8000 का इजाफा होगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज के लिए कोरोना बिस्तरों में से 60 प्रतिशत बिस्तर कम दर पर उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व जांच की दर तय करने के लिए एक समिति बनाई गयी है, जो सोमवार तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना के लिए सही जानकारी व दिशा निर्देश देने के लिए मोदी सरकार ने एम्स में दूरभाष पर निर्देश के लिए वरिष्ठ डॉक्टर्स की एक समिति बनाने का निर्णय लिया है, जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके.

इसका हेल्पलाइन नंबर सोमवार को जारी किया जाएगा. शाह ने कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने को लेकर भी आश्वस्त किया है.

गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना से भारत पूरी मजबूती से लड़ रहा है और इस संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लिए सरकार दुखी भी है और उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील भी है. सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए नये दिशानिर्देश जारी करने का निर्णय लिया है, जिससे इसकी प्रतीक्षा अवधि कम हो जाएगी. शाह ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस से व्यापक रूप से मुकाबले के लिये अपने पांच वरिष्ठ अधिकारी भी दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, दिल्ली सरकार, सभी संबंधित विभागों और विशेषज्ञों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि रविवार को लिये गए फैसलों का जमीनी स्तर पर अनुपालन हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी सतर्कता और सहभागिता से लड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि कई स्वयंसेवी संगठन भी काफी शानदार काम कर रहे हैं. शाह, बैजल और केजरीवाल के अलावा, बैठक में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य और गृह और स्वास्थ्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

गृह मंत्री ने शाम को दिल्ली के तीन नगर निगमों – उत्तर, दक्षिण और पूर्व के महापौरों और नगर निकायों के आयुक्तों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक और बैठक बुलाई.

शाम की बैठक में उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद देश में तीसरी सबसे अधिक है.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel