Assam: अमित शाह बोले- कांग्रेस के शासन में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया हुई, PM मोदी ने जोड़ने का काम किया
Amit Shah in Assam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान पूर्वोत्तर में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया हुई थी. मोदी जी ने आकर भारत को तोड़ने की प्रक्रिया को बंद कर भारत को जोड़ने का काम किया है.
Amit Shah in Assam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है. अमित शाह ने असम में कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान पूर्वोत्तर में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसे चुपचाप देखा. कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि जो लोग भारत को जोड़ना चाहते हैं, उनके लिए पूर्वोत्तर में शांति एक उदाहरण है कि एक भी भाषण दिए बिना देश को कैसे एकजुट किया जा सकता है.
नेहरू ने बाय-बाय असम कह दिया था: अमित शाह
असम के खानापारा में कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि ये कांग्रेसी जहां पर भी बैठे हैं वो सुन ले. जवाहर लाल नेहरू ने 1962 में जब चीन की लड़ाई हुई थी, तब बाय बाय असम कह दिया था. उसके बाद से कांग्रेस वाले भूल ही गए थे कि उत्तर-पूर्व भी कोई चीज है.
#WATCH | Assam: During Congress rule there was a process of breaking India in northeast & Congress witnessed it silently…For those who want to do 'Bharat Jodo' peace in northeast is an example of how country can be united without giving a single speech: Union HM Amit Shah pic.twitter.com/LIaGnjXPCx
— ANI (@ANI) October 8, 2022
मोदी जी ने भारत जोड़ने का काम किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां पर जिस प्रकार का अलगाववाद हुआ था, मोदी जी बिना किसी भाषण के उसमें परिवर्तन लाए. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया हुई और कांग्रेस मूकदर्शक बनी रही. मोदी जी ने आकर भारत को तोड़ने की प्रक्रिया को बंद कर भारत को जोड़ने का काम किया है.
बीजेपी सरकार ने असम में शांति स्थापित की
अमित शाह ने पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद दावा किया कि बीजेपी शासन के दौरान असम एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र शांति व विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 9000 लोगों से हथियार डलवाकर असम में शांति स्थापित की है. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए बजट को तिगुना कर दिया है, जिससे सभी क्षेत्रों में ढांचागत विकास हुआ है.
Also Read: Jammu And Kashmir: कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गुब्बारा बरामद, हाई अलर्ट जारी