Amit Shah in Jammu Kashmir: ‘आतंकवाद को इतना नीचे दफन कर देंगे की…’, किश्तवाड़ में गरजे अमित शाह

Amit Shah in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किश्तवाड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान उन्होंने आतंकवाद को लेकर बड़ी बात कही दी.

By Pritish Sahay | September 16, 2024 4:22 PM

Amit Shah in Jammu Kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर जमकर हमला किया. शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन केंद्र शासित प्रदेश में इसे इतना नीचे दफन किया जाएगा कि यह कभी बाहर न आ सकेगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सरकार नहीं बना पाएगा. बता दें, अमित शाह पद्देर-नागसेनी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री सुनील शर्मा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

आतंकवाद को पाताल में कर देंगे दफन
चुनावी सभा में गरजते हुए अमित शाह ने कहा कि हम आतंकवाद को इतना नीचे दफन करेंगे कि वह कभी बाहर नहीं आ सकेगा. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के घोषणापत्र में आतंकवादियों को छोड़ने की बात कही गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह आतंकवाद को फिर से मजबूत करने की कोशिश की जा रही हैं. यह मोदी सरकार है और किसी की इतनी हिम्मत नहीं है कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से मजबूत कर सके.

दो ताकतों के बीच हो रहा चुनाव- शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव दो ताकतों के बीच हो रहा है. एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी है तो दूसरी ओर बीजेपी. नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस कह रही हैं कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो हम अनुच्छेद 370 को बहाल करेंगे. शाह ने कहा कि मुझे बताइए कि क्या इसे बहाल किया जाना चाहिए… बीजेपी ने पहाड़ी और गुज्जर समुदायों समेत अन्य लोगों को जो आरक्षण दिया है उसे छीन लिया जाएगा.

अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में न तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी की सरकार बन रही है और न ही राहुल गांधी की पार्टी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी पंडित प्रेम नाथ डोगरा और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलती है. यह हमारे लिए स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर भारत का था और हमेशा भारत का ही अभिन्न अंग रहेगा. जब हमने देश के लिए ‘2 विधान और 2 प्रधान’ के विचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी, तो नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने हमारे अभियान का विरोध भी किया था.

अमित शाह का यह दूसरा दौरा
बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 15 दिनों के भीतर यह दूसरा जम्मू कश्मीर का दौरा था. इससे पहले छह और सात सितंबर को जम्मू के अपने दो दिवसीय दौरे में उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था. उन्होंने कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को भी संबोधित किया था. आज यानी सोमवार को 24 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार का अंतिम दिन है. इन क्षेत्रों में 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होगा. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Namo Bharat Rapid Rail : ‘नमो भारत रैपिड रेल’ 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी पटरी पर, पीएम मोदी ने ट्रेन को किया रवाना

Kolkata Doctor Murder : ममता बनर्जी ने फिर डॉक्टरों को भेजा बुलावा, कहा 5 बजे करें बातचीत, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version