Amit Shah In Maha Kumbh 2025: प्रयागराज पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, संगम में लगाई डुबकी

Amit Shah In Maha Kumbh 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचे. अमित शाह ने स्नान के बाद साधु संतों के साथ सूर्य उपासना की.

By Ayush Raj Dwivedi | January 27, 2025 1:55 PM

Amit Shah In Maha Kumbh 2025: गृहमंत्री अमित शाह आज प्रयागराज पहुंचे हैं. अमित शाह ने परिवार सहित संगम में डुबकी लगाई. गृहमंत्री के साथ उनके बेटे जय शाह, बाबा रामदेव भी मौजूद हैं. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी साथ मौजूद हैं. अब से थोड़ी देर बाद वो साधु संतों से भी मुलाकात करेंगे. अमित शाह बात दें कि आज ही प्रयागराज में साधु संतों की धर्म संसद भी होने वाली है.

मौनी अमावस्या पर बन रहे दुर्लभ संयोग

मौनी अमावस्या को माधी और माघ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन का शाही स्नान बहुत ही खास माना जा रहा है. इस दिन कई सारे दुर्लभ संयोग बनने जा रहे हैं. दरअसल, 29 जनवरी को चंद्रमा, सूर्य और बुच मकर राशि में त्रिवेणी संयोग बनायेंगे. फरवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज जाएंगे. बात दें कि कल ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंचे थे.

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं, और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस बीच, नासा के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की एक अद्भुत तस्वीर साझा की है, जिसमें संगम नगरी प्रयागराज रौशन नजर आ रही है.

महाकुंभ के दौरान, खासकर मौनी अमावस्या पर, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक सख्त महाप्लान तैयार किया गया है. संगम तट को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है, और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किया गया है, जिससे किसी भी असामान्य गतिविधि को तुरंत रोका जा सके.

यह भी पढ़ें.. अंतरिक्ष से अद्भुत दिखा महाकुंभ का नजारा, NASA के एस्‍ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने शेयर की तस्वीर

Next Article

Exit mobile version