Amit Shah in Puducherry: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में रविवार को श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप भारत की आत्मा को समझना चाहते हैं, तो आपको श्री अरबिंदो को सुनना और पढ़ना चाहिए. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और द्वारका से लेकर बंगाल तक, कहीं न कहीं यही संस्कृति हम सबको बांधती है.
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में श्री अरबिंदो के सपनों का भारत बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जब तक हम श्री अरविंदो के विचारों को नई पीढ़ी तक नहीं पहुंचाते, उनके मन में जानने की जिज्ञासा नहीं पैदा करते, तब तक श्री अरविंदो की 150वीं जयंती मनाने का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता.
If you want to understand the soul of India, you should listen & read Sri Aurobindo. From Kashmir to Kanyakumari & Dwarka to Bengal, somewhere the same culture binds us all: Union Home Minister Amit Shah at the inaugural function of the 150th birth anniversary of Sri Aurobindo pic.twitter.com/xkQVrD96Te
— ANI (@ANI) April 24, 2022
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पुडुचेरी में महाकवि भारथियार स्मारक संग्रहालय का दौरा करना सौभाग्य की बात है. सुब्रमण्य भारती देशभक्ति, एकता और सामाजिक सुधारों के प्रतीक हैं. उनके देशभक्ति गीतों ने अनगिनत लोगों को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. उनके विचार हम सभी को प्रेरित करते रहते हैं. इससे पहले अमित शाह ने ट्वीट किया, पुडुचेरी में अरबिंदो आश्रम का दौरा किया. श्री अरबिंदो एक महान बौद्धिक और आध्यात्मिक दिग्गज थे. उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में स्थायी योगदान दिया. श्री अरबिंदो के कार्य और विचार सभी के लिए प्रासंगिक हैं और वे हमारे मार्गदर्शक प्रकाश बने हुए हैं.
Also Read: Hanuman Chalisa Row: राणा दंपती को 14 दिन की हिरासत में भेजा गया, 6 शिवसैनिक गिरफ्तार