‘बिहार में लालू छटपटा रहे हैं, दिल्ली में कांग्रेस-AAP अलग-अलग लड़ रहे चुनाव’- अमित शाह का INDIA गठबंधन पर तंज

Amit Shah Jibe INDIA Alliance: महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा- INDIA गठबंधन की आज क्या स्थिति हो गई है. सभी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | January 12, 2025 8:49 PM

Amit Shah Jibe INDIA Alliance: महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर जमकर तंज कसा. कहा- “INDIA गठबंधन की क्या स्थिति है? महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना यूबीटी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और AAP अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस अलग-अलग है, बिहार में लालू प्रसाद यादव छटपटा रहे हैं. पूरा घमंडिया गठबंधन बिखरा हुआ है.” शाह बीजेपी के राज्य-स्तरीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.

महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत से शरद पवार की विश्वासघात की राजनीति का अंत हुआ : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने 1978 से महाराष्ट्र में विश्वासघात और छल-कपट की राजनीति की, जिसका अंत विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत और स्थिर सरकार बनाने के संकल्प के साथ हुआ.

यह भी पढ़ें: Fake Aadhaar Card: ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी है AAP’, स्मृति ईरानी ने आप MLA पर लगाया आरोप

उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ किया विश्वासघात: शाह

अमित शाह ने कहा- “उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ विश्वासघात किया था, 2019 में अपनी विचारधारा को छोड़ दिया और बालासाहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ दिया. झूठ और छल से वो मुख्यमंत्री बने थे, आपने उसी उद्धव ठाकरे को उसकी जगह बताने का काम किया है. आपने अस्थिरता की राजनीति को खत्म करके एक मजबूत देवेंद्र फडणवीस सरकार देने का काम किया है. हमारे सारे विरोधी हाथ पर हाथ धरे बैठे थे ये सोचकर कि लोकसभा चुनाव के बाद हम महाराष्ट्र में जीतेंगे. आप सभी ने उनके सपनों को चकनाचूर करने का काम किया है.”

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: ‘शीश महल में झुग्गी-झोपड़ियों से भी महंगा टॉयलेट बनवाया’, अमित शाह ने केजरीवाल पर बोला हमला

8 फरवरी को पटाखे तैयार रखें : शाह

अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा, “8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए पटाखे तैयार रखें. 2024 महाराष्ट्र की जीत के साथ समाप्त हुआ और 2025 भाजपा की दिल्ली विजय के साथ शुरू होगा.”

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025 : आप की ईमानदारी का लिटमस टेस्ट, आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा

Next Article

Exit mobile version