18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह ने लांच किया भारतपोल पोर्टल, जानें कैसे करता है काम?

Amit Shah Launched Bharatpol Portal: भारतपोल के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, 'यह कदम हमारे देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अंतरराष्ट्रीय जांच कार्यों को एक नए दौर में प्रवेश कराएगा.

Amit Shah Launched Bharatpol Portal:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सीबीआई के भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य देश में इंटरपोल के समान एक व्यवस्था स्थापित करना है. यह पोर्टल खास तौर पर साइबर क्राइम, वित्तीय अपराध, संगठित अपराध, मानव तस्करी और अंतरराष्ट्रीय अपराधों की जांच में तेजी लाने के लिए बनाया गया है. इसके माध्यम से रियल टाइम जानकारी प्राप्त करना भी संभव होगा. यह पोर्टल सीबीआई के अधीन कार्य करेगा, लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि राज्यों की पुलिस भी वांछित अपराधियों या भगोड़ों से संबंधित इंटेलिजेंस इनपुट के लिए सीधे इंटरपोल से संपर्क कर सकेंगी. इसके अलावा, विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियां भी भारतीय एजेंसियों से अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भारतपोल का उपयोग कर सकेंगी. इस प्रकार, यह पोर्टल अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सहायक साबित होगा.

इसे भी पढ़ें: भारत की परमाणु कंपनियों से पाबंदी हटाएगा अमेरिका, जानिए किसे होगा फायदा?

भारतपोल के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, ‘यह कदम हमारे देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अंतरराष्ट्रीय जांच कार्यों को एक नए दौर में प्रवेश कराएगा. पहले जहां इंटरपोल के साथ काम करने के लिए केवल एक ही एजेंसी थी, वहीं अब भारतपोल की शुरुआत के बाद हर राज्य की पुलिस और एजेंसियां आसानी से इंटरपोल से जुड़कर अपनी जांच की गति बढ़ा सकेंगी.’ उन्होंने बताया कि भारतपोल के प्रमुख पांच मॉड्यूल होंगे—कनेक्ट, नोटिस, रेफरेंस, ब्रॉडकास्ट और रिसोर्स, जिनके माध्यम से देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियां एक साझा मंच पर आ सकेंगी.

इसे भी पढ़ें: क्या दिल्ली चुनाव में स्विंग वोटर्स के खेल में पलटेगी सत्ता की बाजी?

अमित शाह ने कहा कि भारतपोल सीबीआई को एक उच्च तकनीकी प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, जिससे हमारी एजेंसियां दूसरे देशों की एजेंसियों को प्रमाण और दस्तावेज़ तेजी से भेज सकेंगी और उनसे जानकारी प्राप्त कर सकेंगी. भारतपोल अपराध नियंत्रण के लिए हमारे अधिकारियों के बीच त्वरित और प्रभावी संवाद स्थापित करेगा.

इसे भी पढ़ें: सास के भरण-पोषण के लिए बहू जिम्मेदार, हाईकोर्ट ने गुजारा भत्ता का आदेश दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें