अमित शाह ने भविष्य में एक तमिल को प्रधानमंत्री बनाये जाने की पैरवी की, 2024 के लिए सेट किया टारगेट

सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने कहा कि ऐसा अवसर पूर्व में दो बार गंवाया जा चुका है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाह ने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) को दोषी ठहराया.

By ArbindKumar Mishra | June 11, 2023 6:09 PM

केंद्रीय गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह इस समय तमिलनाडु दौरे पर हैं. जहां उन्होंने भविष्य में एक तमिल को प्रधानमंत्री बनाये जाने की पैरवी की. शाह ने अपने दौरे के दौरान प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान यह टिप्पणी की.

अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु से 20 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया

सूत्रों के अनुसार अमित शाह ने कहा कि ऐसा अवसर पूर्व में दो बार गंवाया जा चुका है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि शाह ने कथित तौर पर इसके लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) को दोषी ठहराया. शाह ने भाजपा पदाधिकारियों से 2024 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु से 20 से अधिक सीटें जीतने की दिशा में काम करने और इस उद्देश्य के लिए बूथ समितियों को मजबूत करने का भी आह्वान किया.

वेल्लोर में अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित

गृह मंत्री अमित शाह ने वेल्लोर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकार पर हमला किया और कहा, 10 साल तक DMK-UPA सरकार में रही, पहले भी 8 साल तक सत्ता में रहे लेकिन CAPF, NEET और अन्य परिक्षाओं में तमिलनाडु के बच्चों को तमिल में पेपर लिखने की छूट नहीं थी. अब ऑल इंडिया सर्विसेज, NEET, CAPF की परीक्षाएं तमिल भाषा में भी ली जाती हैं.

शाह ने की पीएम मोदी की तारीफ

गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. अभी नई संसद भवन का लोकार्पण किया और तमिलनाडु के चोल साम्राज्य के सेंगोल को संसद भवन में स्थापित किया.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version