Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री ने 188 शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 188 हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकारों पर हमला बोला और उनपर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.
Amit Shah News: गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में आज 188 विस्थापित हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता प्रमाणपत्र प्रदान किए. इस कार्यक्रम में उन्होंने प्मोदी सरकार के द्वारा किए गए नागरिकता संशोधन कानून को सराहा और पिछली कांग्रेस पार्टी की सरकारों की आलोचना की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम से किसी भी धर्म के व्यक्ति की नागरिकता खत्म नहीं होती है बल्कि इससे भारतीय शरणार्थियों को नागरिकता के साथ-साथ सम्मान और न्याय मिलता है.
Also Read: Haryana Assembly Election 2024 : चुनाव से पहले JJP को जोरदार झटका लगने के क्या हैं मायने?
गृह मंत्री ने पिछली सरकारों पर बोला हमला
इस कार्यक्रम में अमित शाह ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला और उनपर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा ,”पिछली सरकारों की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भारत में शरण लेने वालों को उनके अधिकारों और न्याय से वंचित किया गया.” आगे गृह मंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने घुसपैठियों को घुसने दिया, उन्हें गैरकानूनी तरीके से नागरिक बनाया लेकिन जिन लोगों ने कानून का पालन किया, उन्हें नागरिकता नहीं दी गई.
188 लोगों को दिए गए भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद में 188 लोगों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए. गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी द्वारा घोषित यह कार्यक्रम नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के चल रहे कार्यान्वयन का हिस्सा है, जो पड़ोसी देशों के लोगों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने की सुविधा प्रदान करता है
Also Read: Kolkata Doctor Murder Case पर हरभजन सिंह का फूटा गुस्सा, ममता बनर्जी से की बड़ी मांग