‘भारत की संस्कृति और रामायण अलग नहीं’, पढ़ें लोकसभा में अमित शाह के संबोधन की अहम बातें

संसद में आज राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. इस मामले पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा.

By Aditya kumar | February 10, 2024 2:42 PM

Amit Shah In Lok Sabha : संसद में आज राम मंदिर निर्माण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. आज के इस चर्चा के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. इस मामले पर चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा. आइए पढ़ते है उन्होंने क्या कुछ कहा…

  • 22 जनवरी आने वाले वर्षों के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा. यह वह दिन था जिसने सभी राम भक्तों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा किया.

  • साथ ही उन्होंने कहा कि देश की संस्कृति और रामायण अलग नहीं है.

  • उन्होंने कहा कि रामायण को कई धर्मों ने अपनाया है.

  • उन्होंने वर्तमान सरकार के कार्य पर कहा कि हमने वादा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे और हमने बनाया.

  • हमनें कई वर्षों के संघर्ष और इंतजार के बाद संवैधानिक तरीके से राम मंदिर पाया है.

  • राम जनमानस का प्राण है और राम मंदिर वर्षों से चले आ रहे संघर्ष की जीत है.

अपडेट जारी है…

Next Article

Exit mobile version