14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘CAA को लागू करने से कोई नहीं रोक सकता’, ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन मंगलवार को CAA को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि अब यह देश का कानून है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया.

Amit Shah On CAA : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिन मंगलवार को CAA को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि अब यह देश का कानून है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोगों को इस मुद्दे पर गुमराह करने का आरोप भी लगाया. यहां नेशनल लाइब्रेरी में प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी इकाई के सदस्यों की बंद कमरे में एक बैठक को संबोधित करते हुए अमित शाह ने का है कि सीएए को लागू करने के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है और यह जल्द होगा.

‘आगामी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे’

साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 35 से अधिक सीटें इस बार के आम चुनाव में हासिल करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा ने 18 सीट पर जीत दर्ज की थी. जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल भाजपा की मीडिया इकाई ने बंद कमरे में आयोजित कार्यक्रम में शाह के भाषण के बिंदुओं की एक सूची साझा की. बाद में शाम को इसने अमित शाह के भाषण की कुछ वीडियो क्लिप भी साझा कीं.

‘भाजपा सरकार का मतलब घुसपैठ, गौ तस्करी का अंत’

अमित शाह ने पार्टी कार्यक्रम में कहा, “हमें अगले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम करना है. भाजपा सरकार का मतलब घुसपैठ, गौ तस्करी का अंत और सीएए के माध्यम से धार्मिक आधार पर सताये गए लोगों को नागरिकता प्रदान करना होगा.’’ इसका एक वीडियो क्लिप भी बीजेपी की मीडिया यूनिट से तरफ से शेयर की गई है.

Also Read: West Bengal: बंगाल में अमित शाह के 35 सीटों के टारगेट को पूरा करने के लिये मैदान में उतरेगी भाजपा की ‘टीम 15’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला

अमित शाह ने सीएए के मुद्दे पर लोगों को कथित तौर पर गुमराह करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी, वह लोगों, शरणार्थियों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं कि क्या सीएए देश में लागू होगा या नहीं. मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि सीएए देश का कानून है और कोई भी इसके क्रियान्वयन को रोक नहीं सकता है. यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है.’’ ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सीएए का विरोध कर रही है, जिसे 2019 में संसद द्वारा पारित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें