साइबर सुरक्षा पर बोले अमित शाह, कहा- PM Modi की पहल से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है भारत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज साइबर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. उन्होंने इस दौरान देश के विकास को लेकर कई बातें की.
Amit Shah On Cyber security : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने आज साइबर और राष्ट्रीय सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. वे यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि देश के विकास के लिए साइबर सुरक्षित कितना महत्वपूर्ण है. आज के दौर में साइबर सुरक्षा के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता.”
भारत हर क्षेत्र में बढ़ रहा है आगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा, प्रधानमंत्री की पहल से भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और तकनीक के इस्तेमाल को हर स्तर पर ले जाया गया है, लेकिन अगर साइबर सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो यह ताकत हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती बन सकती है. उन्होंने आगे कहा, हम सभी जानते हैं कि देश के विकास के लिए साइबर सुरक्षित काफी महत्वपूर्ण है.
We all know how important the building of a cyber secure India is, for the development of the nation. In today's era, India's development can't be done without cyber security: Union Home Minister Amit Shah at National Conference on Cyber Safety and National Security in Delhi pic.twitter.com/gtsAzlqjt5
— ANI (@ANI) June 20, 2022
It is the vision of the PM that every Indian should empower themselves through technology and internet. Due to Digital India program, empowerment and positive changes have taken place in our lives: HM Amit Shah at National Conference on Cyber Safety and National Security in Delhi pic.twitter.com/T4Q68q5IDO
— ANI (@ANI) June 20, 2022
राष्ट्रीय सम्मेलन में बोले अमित शाह
राष्ट्रीय सम्मेलन में अमित शाह ने कहा, पीएम का विजन है कि हर भारतीय को टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के जरिए खुद को सशक्त बनाना चाहिए. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के कारण, हमारे जीवन में सशक्तिकरण और सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, यदि कोई साइबर सुरक्षित भारत की कल्पना करता है, तो सबसे महत्वपूर्ण आधार जन जागरूकता है. टेक्नोक्रेट जितना चाहें सुरक्षा सुविधाओं पर शोध कर सकते हैं, लेकिन अगर लोग जागरूक नहीं हैं, तो इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है.
Delhi | If someone imagines cyber-secure India,the most important foundation is public awareness. Technocrats may research security facilities as much as they want but if people are not aware, it can't be put into use: HM at National Conference on Cyber Safety & National Security pic.twitter.com/UV46U8A4uF
— ANI (@ANI) June 20, 2022
Also Read: अमेरिका में फिर कत्लेआम: वाशिंगटन डीसी में म्यूजिकल प्रोग्राम में गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापित
अमित शाह ने कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ लड़ाई के लिए साल 2018 में भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र स्थापित किया है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस महीने देश भर में साइबर सुरक्षा, साइबर अपराध की रोकथाम और राष्ट्रीय सुरक्षा पर कार्यक्रम आयोजित किए हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.