मिजोरम दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, 2,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर मिजोरम में रहेंगे जिस दौरान वह 2414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत असम राइफल्स बटालियन मुख्यालय परिसर ज़ोखवासंग का उद्घाटन और एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का निर्माण भी शामिल है.

By Abhishek Anand | April 1, 2023 10:19 AM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मिजोरम का दौरा करेंगे, जहां अमित शाह 2000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर मिजोरम में रहेंगे जिस दौरान वह 2414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.


शाह करेंगे असम राइफल्स परिसर का उद्घाटन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमित शाह असम राइफल्स परिसर का उद्घाटन करेंगे साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में लालडेंगा सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा, वह राष्ट्रीय राजमार्ग 502A के ज़ोरिनपुई-लोंगमासू खंड के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे. इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री आइजोल बाईपास के दो खंडों के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे.

कुल छह प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

अमित शाह मिजोरम में में कुल छह प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत असम राइफल्स बटालियन मुख्यालय परिसर ज़ोखवासंग के निर्माण का उद्घाटन और एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का निर्माण भी शामिल है.

Next Article

Exit mobile version