No-Confidence Motion: अमित शाह के निशाने पर राहुल और नीतीश, कहा- सामने आएगा विपक्ष का असली चरित्र

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता.

By ArbindKumar Mishra | August 9, 2023 6:19 PM

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, देश में पीएम और इस सरकार को लेकर कोई अविश्वास नहीं है…यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है. शाह ने कहा, यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा.

अमित शाह ने यूपीए पर बोला हमला

केंद्रीय गृह मंत्रची अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर हमला किया और कहा, यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है.

पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता : शाह

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता. पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं…पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं. वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.

Also Read: छिन जाएगी ‘आप’ सांसद राघव चड्डा की सदस्यता ? संजय सिंह ने कहा- अमित शाह पीछे पड़ गये हैं

अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, क्योंकि यह अविश्वास प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है, मुझे इस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करना होगा. शाह ने कहा, वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े. पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया. यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है.

समझना होगा UPA जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे?

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, यह समझना होगा कि वे (UPA) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं… लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी का बिना नाम लिये हमला किया. उन्होंने कहा, इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे. उनका एक लॉन्च मैंने भी देखा जब वे बुंदेलखंड की महिला कलावती से मिलने गए थे. लेकिन उन्होंने कलावती के लिए क्या किया? कलावती को घर, बिजली, गैस आदि देने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया.

कश्मीर में धारा 370 हटाना युगांतकारी फैसला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कश्मीर से धारा 370 हटाना एक युगांतकारी फैसला था. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, धारा 370 नेहरू सरकार की भूल थी. शाह ने कहा, कश्मीर में दलितों और आदिवासियों को आरक्षण दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में पंचायत चुनाव कराया. उन्होंने कहा, न तो हम हुर्रियत से बात करेंगे और न जमीयत से बात करेंगे. हम कश्मीर की जनता से बात करेंगे.

अमित शाह ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बहस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, जब हम बैंक अकाउंट खोलने की जनधन योजना लेकर आए तो नीतीश कुमार ने हमारा मजाक उड़ाया. उन्होंने कहा था कि अकाउंट तो खोल दिया, अंदर क्या डालेंगे. शाह ने कहा, नीतीश बाबू हमारी बात सुन लीजिए. 49 करोड़ बैंक खाते खोले जिसमें 2 लाख करोड़ गरीबों के जमा हैं. केंद्र-राज्य सरकार की 300 से ज्यादा योजनाओं का पैसा डायरेक्ट इन खातों में जाता है.

हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया: शाह

मोदी सरकार द्वारा उठाए गए आंतरिक सुरक्षा उपायों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हमने देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया और देश में 90 से अधिक स्थानों पर छापे मारे. लंदन, ओटावा और सैन फ्रांसिस्को में हमारे मिशनों पर हमलों से संबंधित मामले एनआईए को सौंप दिए गए. 26/11 तहव्वुर हुसैन राणा को भी जल्द ही भारत में न्यायपालिका का सामना करना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version