19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुडुचेरी में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा- एनडीए की बनेगी अगली सरकार, राहुल गांधी पर ली यह चुटकी

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी फिजाओं में राजनीति रंग डढ़ने लगा है. केन्द्रीय नेता से लेकर प्रदेश के नेता चुवासी समर में दो दो हाथ करने कूद पड़े हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुडुचेरी में दौरा कर रहे हैं.

  • अमित शाह का आज तमिलनाडु और पुडुचेरी दौरा

  • एनडीए की सरकार बनने का किया दावा

  • राहुल गांधी पर ली चुटकी

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी फिजाओं में राजनीति रंग चढ़ने लगा है. केन्द्रीय नेता से लेकर प्रदेश के नेता चुवासी समर में दो-दो हाथ करने कूद पड़े हैं. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुडुचेरी में दौरा कर रहे हैं. अमित शाह कराईकल में एक रैली को संबोधित कर रहे है. उन्होंने कहा कि राज्य को कांग्रेस शासन ने बर्बाद कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि, ‘मैं अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में पुडुचेरी में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है’.

रैली में बोलते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराया है. ऐसा नहीं है, आपने मुख्यमंत्री ही ऐसा व्यक्ति को बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने अनुवाद करने में भी झूठ बोलता था. उन्होंने कहा कि नारायणसामी को झूठ बोलने में अवार्ड दिया जाना चाहिए. अमित शआह ने यह भी कहा कि, भ्रष्टाचार और झूठ बोलने के चक्कर में उनकी सरकार पद से हट गयी. शाह ने ये भी कहा कि, उनकी नजर पुडुचेरी के विकास के लिए नहीं उठी. गांधी परिवार की सेवा करने में और चरण स्पर्श करने में ही उनका ध्यान रहता था। कांग्रेस पार्टी वंशवाद और परिवारवाद के कारण केवल पुडुचेरी में ही नहीं पूरे देश में बिखर रही है.

केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 115 से ज़्यादा योजनाओं की बदौलत पुडुचेरी के सर्वांगीण विकास के लिए कदम आगे बढ़ाया है. मगर यहां एक सरकार थी जो छोटी राजनीति करना चाहती थी, इनके मन में डर था कि अगर पुडुचेरी में ये योजनाएं लोकप्रिय होती हैं तो उनकी नींव खत्म हो जाएगी. इधर, रैली में शाह ने राहुल गांधी पर भी जमकर प्रहार किया. राहुत के एक बयान पर अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब मत्स्य विभाग बन रहा था तो क्या आप वेकेशन पर गये थे.

बता दें, आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु और पुडुचेरा में चुनावी दौरे पर हैं. पुडुचेरी में शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. यहां शाह जनसभा को संबोधित करने के अलावा सीटों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान शाह दोनों राज्यों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. इसके अलावा अमित शाह जानकीपुरम, विल्लुपुरम (तमिलनाडु) में विजय संकल्प रैली को भी संबोधित करेंगे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें