बोडोलैंड की समस्या का समाधान हो गया. अरुणाचल प्रदेश और असम सीमा संबंधी 60% मुद्दों को भी सुलझा लिया गया है. उक्त बातें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रामकृष्ण मिशन के स्वर्ण जयंती समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि भारत में गुरुदक्षिणा की परंपरा बहुत पुरानी है. किसी ने अपने गुरु को इतनी बड़ी गुरुदक्षिणा नहीं दी होगी, जो स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना करके रामकृष्ण परमहंस को दी.
भारत में गुरू दक्षिणा की परंपरा बहुत पुरानी है पर किसी भी शिष्य ने अपने गुरू को इतनी बड़ी गुरू दक्षिणा नहीं दी होगी जो स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना करके परमहंस रामकृष्ण को दी: अरुणाचल प्रदेश में रामकृष्ण मिशन के स्वर्ण जयंती समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/uDhrV5GhuI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2022
रामकृष्ण मिशन आश्रम पूरे राष्ट्र के लिए अध्यात्म का केंद्र
रामकृष्ण मिशन आश्रम में स्वाामी विवेकानंद की प्रतिमा का गृह मंत्री अमित शाह ने अनावरण किया. उन्होंने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद और अनंत ज्ञान के अप्रतिम प्रतीक युगप्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी के विचार हमारे लिए प्रेरणा के अखंड स्रोत हैं, जो युग-युगांतर तक देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे. वहीं, उन्होंने अन्य ट्वीट करते हुए कहा, रामकृष्ण मिशन आश्रम (Ramakrishna Mission) पूरे राष्ट्र के लिए आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना प्राप्ति का प्रमुख केंद्र है.
नॉर्थ ईस्ट से हर भारतीय को प्यार
अमित शाह ने अपने संबोधन में बताया कि नॉर्थ ईस्ट को भारत का हर राज्य अपने राज्य जितना प्यार करता है. आज नॉर्थ ईस्ट भी अपने आप पर गौरव के साथ कह रहा है, हम भी भारत का हिस्सा हैं, हम भारत के साथ खड़े हैं.
मोदी सराकर ने समस्याओं का किया समाधान
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, नॉर्थ ईस्ट के युवा जो देश के सामने हथियार लेकर खड़े हो गए थे, वे मोदी सरकार के आने के बाद अपने हथियार डालकर मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं. वहीं, लंबे समय से चल रही बोड़ोलैंड की समस्या को भी मोदी सरकार ने सरलता से सुलझाने का काम किया. मोदी सरकार अपने 8 साल के कार्यकाल में ब्रू शरणार्थियों की समस्याओं का भी समाधान किया.